अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : 7 अप्रैल यानी कल इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला होगा. इसको लेकर दोनों ही टीमों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. दूसरी तरफ ट्रैफिक पुलिस ने भी शनिवार शाम तक अपनी तैयारी को अंतिम रूप दे दिया है और स्टेडियम के पास से आने-जाने वालों का रास्ता पूरी तरह से डायवर्ट कर दिया गया है. यातायात पुलिस विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रविवार को स्टेडियम के आसपास का रास्ता पूरी तरह से बदला रहेगा.
शहीद पथ पर मैच के दौरान दोपहर 2 बजे से लेकर 9 बजे तक वाहनों का भारी दबाव रहेगा. स्टेडियम के पार्किंग में जाने के लिए लोगों को अहिमामऊ चौराहे से होकर जाना पड़ेगा. इकाना स्टेडियम में जाने के लिए शहीद पथ के साथ-साथ अर्जुनगंज और कैंट वाले रास्ते का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा जिस व्यक्ति को स्टेडियम, अहिमामाऊ या इसके आसपास के क्षेत्र में नहीं जाना हो बल्कि एयरपोर्ट या कानपुर नगर या एक्सप्रेस वे की तरफ जाना हो तो वो शहीद पथ की ओर जाने की बजाए लखनऊ शहर के अंदर का रास्ता ले सकते हैं.
रात 12.30 पर चलेगी अंतिम मेट्रोआईपीएल मैच खत्म होने के बाद रात 12:30 बजे आखिरी मेट्रो ट्रेन दोनों टर्मिनल स्टेशन- (सीसीएस और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन) से रवाना होगी. यूपीएमआरसी ने आईपीएल के हर मैच के लिए लखनऊ मेट्रो ट्रेन देर रात तक चलाने का फैसला ले लिया है. 7 अप्रैल को लखनऊ मेट्रो ने दर्शकों की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम के बीच आने-जाने और रात में इकाना स्टेडियम से इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन तक वापसी के लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के साथ मिलकर लो फ्लोर फीडर बस सेवाओं की भी व्यवस्था की है.
फीडर बसों की सुविधाट्रांसपोर्ट नगर – इकाना स्टेडियम – इकाना – ट्रांसपोर्ट नगर तक (सभी आईपीएल मैचों के दौरान माध्यरात्रि तक)इकाना स्टेडियम – इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन (रात 9:30 बजे से माध्यरात्रि तक) सुविधा रहेगी.
.Tags: Cricket news, IPL, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : April 6, 2024, 19:47 IST
Source link