Lovlina Borgohain Parveen Saweety and Alfiya khan women Win Gold at Asian Boxing Championships Indian | Lovlina Borgohain सहित इन 4 मुक्केबाजों ने लहराया तिरंगा, एशियन चैंपियनशिप में जीते गोल्ड मेडल

admin

Share



Asian Boxing Championships: भारतीय महिला खिलाड़ियों ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है. चार महिला मुक्केबाजों ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. इनमें भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (75 किग्रा), परवीन हुड्डा (63 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अल्फिया खान (81+ किग्रा) ने जॉर्डन के अम्मान में चल रही एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीते. 
लवलीन ने किया कमाल 
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और 75 किग्रा भार वर्ग में पहली बार किसी टूर्नामेंट में भाग ले रही लवलीना बोरगोहेन ने उज्बेकिस्तान की रुजमेतोवा सोखीबा पर 5-0 से सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की. यह जीत 25 साल की लवलीना के लिए मनोबल बढ़ाने वाली रही क्योंकि टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद वह खराब फॉर्म में चल रही थीं. वह विश्व चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में शुरू में ही बाहर हो गई थी. 
pic.twitter.com/JRwFBeYe3X
— SAI Media (@Media_SAI) November 11, 2022
बदल ली कैटेगरी
असम की मुक्केबाज लवलीन बोगोहेन 69 किग्रा से 75 किग्रा में खेलने लगी थी, क्योंकि उनका पिछला भार वर्ग पेरिस ओलंपिक में शामिल नहीं है. दोनों मुक्केबाजों ने सहज शुरुआत की और एक दूसरे को हमला करने के लिए आमंत्रित किया लेकिन लवलीना ने जल्द ही कुछ दमदार मुक्के जमाकर अपना दबदबा कायम कर दिया. 
शानदार अंदाज में दर्ज की जीत 
इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के हमले से बचने का भी प्रयास किया. लवलीना हालांकि कुछ करारे मुक्के जड़ने में सफल रही. उनका एक मुक्का इतना जबरदस्त था कि रेफरी को सोखीबा के लिए गिनती गिननी पड़ी. 
परवीन  ने किया कमाल 
परवीन हुड्डा ने जापान की किटो माई को इसी अंतर से हराया. विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता परवीन राष्ट्रमंडल खेलों में भाग नहीं ले पाई थी, लेकिन उन्होंने यहां चौथी वरीयता प्राप्त माई के खिलाफ दबदबा बनाए रखा और सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज की. दोनों मुक्केबाजों ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की लेकिन शीर्ष वरीयता प्राप्त परवीन ने जल्द ही दबदबा बना दिया और अपनी प्रतिद्वंदी पर दनादन कई मुक्के जड़े.
 pic.twitter.com/1Ucyc3kkEQ
— SAI Media (@Media_SAI) November 11, 202
भारतीय मुक्केबाज ने नहीं दिया मौका 
पहला राउंड गंवाने के बाद किटो माई ने वापसी की कोशिश की लेकिन परवीन पूरी तरह से तैयार थी और उन्होंने उसे कोई मौका नहीं दिया. भारतीय मुक्केबाज ने तीसरे राउंड में अपने अपर कट का अच्छा नमूना पेश किया. 
स्वीटी ने दिखाया दम 
महिलाओं के 81 किग्रा फाइनल में सर्वसम्मत निर्णय से स्वीटी ने गुलसाया येरजान को हराया. उन्होंने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. स्वीटी ने कजाकिस्तान के गुलसाया येरज़ान को 5:0 से हराकर सर्वसम्मत निर्णय से हराया, क्योंकि अल्फिया ने जॉर्डन के इस्लाम हुसैली को स्वर्ण जीतने के लिए अयोग्य घोषित करने के कारण हराया. 
pic.twitter.com/GnU68dRqVI
— SAI Media (@Media_SAI) November 11, 2022

pic.twitter.com/jjAuoepvwe
— SAI Media (@Media_SAI) November 11, 2022
अल्फिया खान ने हासिल की जीत 
अल्फिया खान ने महिलाओं के लिए दिन का चौथा गोल्ड मेडल जीता. अल्फिया खान ने अपने प्रतिद्वंद्वी के रूप में महिलाओं का 81+ किग्रा फाइनल जीता. इस्लाम हुसैली को अयोग्य घोषित कर दिया गया. इन महिलाओं की वजह से ही एशियन चैंपियनशिप में भारत का नाम ऊंचा हुआ है. 
(इनपुट: भाषा)
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 
 




Source link