Lovlina Borgohain can make history by bagging medal in paris olympics mary kom vijender singh | Lovlina Borgohain : जो मैरीकॉम नहीं कर पाईं वो कर सकती हैं बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, पेरिस में बनेगा महारिकॉर्ड!

admin

Lovlina Borgohain can make history by bagging medal in paris olympics mary kom vijender singh | Lovlina Borgohain : जो मैरीकॉम नहीं कर पाईं वो कर सकती हैं बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन, पेरिस में बनेगा महारिकॉर्ड!



Lovlina Borgohain : पेरिस ओलंपिक में भारत ने दूसरा मेडल अपने नाम कर लिया है. मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम ब्रॉन्ज मेडल मैच जीतकर भारत को यह मेडल दिलाया. आगामी मुकाबलों में भारत को बॉक्सिंग से भी मेडल आने की उम्मीदें हैं. बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन के पास पेरिस में इतिहास रचने का मौका है. लवलीना बोरगोहेन टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर विजेंदर सिंह और मैरी कॉम के बाद ओलंपिक मेडल जीतने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बनी थीं. अब वह ऐसी पहली भारतीय मुक्केबाज बन सकती हैं, जिन्होंने ओलंपिक में दो मेडल जीते हों. पेरिस ओलंपिक में वह 75 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा लेंगी.
75 किलोग्राम वर्ग में है मैच
लवलीना ने 75 किलोग्राम कैटेगरी में आने के बाद 2022 में एशियन चैंपियन और 2023 में वर्ल्ड चैंपियन का खिताब जीता था. इसके अलावा 2023 एशियाई खेलों में उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया. उनके इन प्रदर्शनों से साफ है कि वह पेरिस ओलंपिक के लिए पूरी तरह तैयार हैं. हालांकि, लवलीना के लिए सबसे बड़ी चुनौती दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट चीनी मुक्केबाज ली कियान हो सकती हैं, जिनका मुकाबला लवलीना से क्वार्टर फाइनल में हो सकता है. लवलीना को महिलाओं की 75 किलोग्राम कैटेगरी में आठवीं वरीयता मिली है, जिससे उनके क्वार्टर फाइनल में टॉप वरीय ली कियान से भिड़ने की संभावना बढ़ जाती है.
एकमात्र भारतीय मुक्केबाज हैं लवलीना
पेरिस बॉक्सिंग यूनिट ने टॉप मुक्केबाजों को शुरुआती दौर में आमने-सामने न लाने के लिए यह वरीयता क्रम तैयार किया है. लवलीना इस ड्रॉ में एकमात्र भारतीय मुक्केबाज हैं, जिन्हें वरीयता मिली है. लवलीना और ली कियान के बीच कई बार मैच हुआ है. खासकर 2023 एशियन गेम्स के फाइनल में चीनी मुक्केबाज से मिली हार का बदला लेने की चाहत पेरिस ओलंपिक में लवलीना के मन में जरूर होगी. हालांकि, दिल्ली में हुई 2023 आईबीए महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में लवलीना ने ली क्वान को 4-1 के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी. यह शायद लवलीना की अब तक की सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक थी.
दूसरा मेडल जीतने पर नजर
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि क्वार्टरफाइनल में ली से मुकाबला लवलीना के लिए ओलंपिक में दूसरा मेडल जीतने के सपने को साकार करने का रास्ता खोल सकता है. अगर लवलीना इस चुनौती को पार कर लेती हैं तो उनका मेडल पक्का माना जा सकता है.



Source link