कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने इस बात को माना है कि यंग और टैलेंटेड सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को रिलीज करना फ्रेंचाइजी के लिए निराशाजनक था. गिल ने आईपीएल में केकेआर के लिए 58 मैच खेले, इससे पहले दो बार के चैंपियन ने उन्हें रिटेन नहीं करने का फैसला किया. बाद में उन्हें नई आईपीएल टीम अहमदाबाद (Ahmedabad) ने 8 करोड़ रुपये में अपने तीसरे ड्राफ्ट प्लेयर के तौर पर चुना.
केकेआर को हो रहा पछतावा
ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने कहा, ‘आपको प्लान बनाने की जरूरत है, क्योंकि आप बहुत सारे खिलाड़ियों को खोने जा रहे हैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) को खोना निराशाजनक था. लेकिन जिंदगी में कभी-कभी ऐसा ही होता है और हम आगामी नीलामी में इसके लिए अच्छी तरह से तैयार होंगे.’
इन 4 खिलाड़ियों को किया रिटेन
केकेआर (KKR) ने मेगा नीलामी से पहले 42 करोड़ रुपये खर्च कर दो विदेशी क्रिकेटरों आंद्रे रसेल (Andre Russell) और सुनील नरेन (Sunil Narine) सहित 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को भी टीम में बरकरार रखा गया है.
‘सभी रिटेंड प्लेयर हैं अहम’
ब्रेंडन मैक्कुलम (Brendon McCullum) ने कहा, ‘सुनील नरेन (Sunil Narine) और आंद्रे रसेल (Andre Russell) एक दशक से प्रचारक साबित हुए हैं. हम सभी ने देखा है कि वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) पिछले दो सीजन में क्या करने में सक्षम हैं. वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने आईपीएल 2021 के दूसरे भाग में शानदार प्रदर्शन किया था.’
‘आंद्रे रसेल का बैकअप खोजना मुश्किल’
केकेआर (KKR) के कोच ब्रेंडन मैक्कुलम ने कहा, ‘निश्चित रूप से आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों के लिए बैकअप ढूंढना आसान नहीं है और इसलिए वो हमारे लिए इतने अहम रहे हैं. ये हमारी बातचीत का विषय होगा. अगर रसेल चोट के कारण बाहर होते हैं, तो आपको दो खिलाड़ियों, एक बल्लेबाज और एक गेंदबाज की जरूरत हो सकती है और तब चीजों को बैलेंस करने की कोशिश करेंगे.’