लूट सको तो लूट लो, पालीवाल पार्क के पास सजा गर्म कपड़ों का सबसे सस्ता बाजार!

admin

लूट सको तो लूट लो, पालीवाल पार्क के पास सजा गर्म कपड़ों का सबसे सस्ता बाजार!

आगरा में ठंडी हवाओं के चलते सर्दी बढ़ गयी है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 25 दिसंबर तक सर्दी और बढ़ने की आशंका है. इसी के साथ गर्म कपड़ों के बाजार में भी तेजी आ गई है. पालीवाल पार्क के रास्ते पर इन दिनों गर्म कपड़ों का बाजार सज चुका है. यहां सस्ते और टिकाऊ जैकेटों की भरमार है.

Source link