longest six record sam curran hits 117 meter six in ILT20 2025 final video viral on internet | 117 Meter Six: इस खूंखार ऑलराउंडर ने जड़ा इतना लंबा छक्का कि 117 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद, छा गया वीडियो

admin

longest six record sam curran hits 117 meter six in ILT20 2025 final video viral on internet | 117 Meter Six: इस खूंखार ऑलराउंडर ने जड़ा इतना लंबा छक्का कि 117 मीटर दूर जाकर गिरी गेंद, छा गया वीडियो



Sam Curran 117 meter six Video: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन ने इंटरनेशनल लीग टी20 2025 के फाइनल मैच में अपने तूफानी सिक्स से सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने अपनी 33 गेंदों में खेली नाबाद 62 रन की पारी में एक 117 मीटर छक्का लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. डेजर्ट वाइपर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच खेले गए इस फाइनल मुकाबले में सैम करन के इस सिक्स की चारों तरफ चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस शॉट की तारीफ करते नहीं थक रहे.
117 मीटर का ‘मॉन्स्टर सिक्स’
डेजर्ट वाइपर्स के कप्तान सैम करन ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दुबई कैपिटल्स के खिलाफ इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) 2025 के फाइनल में 117 मीटर का गगनचुंबी छक्का लगाया. पहली पारी में अपनी 62 रन की पारी के दौरान करन ने कैपिटल्स के तेज गेंदबाज स्कॉट कुगलेइजन की गेंद पर मिड-ऑन पर सिक्स के लिए शॉट खेला. इसकी लंबाई मापी गई तो ११७ मीटर निकली.
SAM CURRAN SMASHED A 117M SIX IN THE ILT20 FINAL.  pic.twitter.com/lW3CtDPSrj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 9, 2025
बैटिंग में मचाया धमाल
सैम करन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए. उनकी इस विस्फोटक पारी में पांच चौके और तीन छक्के शामिल रहे. इसकी बदौलत डेजर्ट वाइपर्स ने दुबई कैपिटल्स को ILT20 के तीसरे सीजन में खिताबी जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वाइपर्स ने 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए.
शुरुआत नहीं मिली अच्छी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसके 4.2 ओवर में 34 रन पर दो विकेट गिर गए. हालांकि, मैक्स होल्डन ने पारी की कमान संभाली और 12 चौकों की मदद से 76(51) रन की पारी खेली. इसके बाद कप्तान सैम करन ने 62*(33) रन बनाकर पारी को अंतिम रूप दिया और आजम खान 27*(13) रन बनाकर नाबाद रहे, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था. दुबई कैपिटल्स की ओर से ओबेद मैककॉय ने दो विकेट लिए, जबकि हैदर अली और सिकंदर रजा ने एक-एक विकेट लिया.




Source link