रामपुर. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान (Azam Khan) के इस्तीफे से खाली हुए रामपुर लोकसभा सीट पर 23 जून को उपचुनाव होना है, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की पत्नी डॉ. तंजीम फातिमा और आसिम राज़ा ने शनिवार को नामांकन पत्र खरीदे हैं. बता दें कि डॉ. तंजीम फातिमा नामांकन कराएंगी. वह राज्यसभा सदस्य और रामपुर शहर सीट से विधायक रह चुकीं हैं. इससे पहले रामपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने बरेली-रामपुर एमएलसी सीट के पूर्व एमएलसी घनश्याम लोधी को उतारा है. हालांकि कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव और आजम खान की मुलाक़ात के बाद प्रत्याशी के नाम की चर्चा हो चुकी है. समाजवादी पार्टी आजम के पसंद का ही प्रत्याशी मैदान में उतारेगी.
सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक आजम खान की पत्नी तंजीन फात्मा या फिर उनकी बहू सिदरा अबीब को उपचुनाव लड़ाया जा सकता है. फिलहाल, कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं किया है, लेकिन नबाब काज़िम अली खान के नाम से उनके पीआरओ काशिफ़ खान ने पर्चा खरीद लिया है. जिससे लगता है कांग्रेस नबाब काज़िम अली खान को अपना प्रत्याशी बना सकती है. बसपा ने रामपुर उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतारने से इनकार कर दिया है. अगर कांग्रेस ने भी अपना प्रत्याशी इस चुनाव में उतारा तो मुकाबला त्रिकोणीय होगा. अगर उपचुनाव के लिए चल रहे नामांकन की बात करें तो भी तक कुल 11 पर्चे खरीदे जा चुके हैं.
रामपुर में सपा का कब्जाइस लोकसभा में रामपुर शहर, स्वार, बिलासपुर, चमरौआ और मिलक विधानसभा है. इसमें से शहर, चमरौआ और स्वार सीट पर सपा का कब्जा है, जबकि बाकी दो सीट सपा के पास हैं.
डॉक्टर तंजीम फातिमा गई थीं जेलडॉक्टर तंजीम फातिमा अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी प्रमाण पत्र के मामले में अपने पति मुहम्मद आजम खान और बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ जेल गई थी.वह 26 फरवरी 2020 को जेल गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Akhilesh yadav, Azam Khan, BJP, CM Yogi, Loksabha Elections, Rampur news, Samajwadi Party समाजवादी पार्टी, UP news, UP Politics Big UpdateFIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 09:51 IST
Source link