हाइलाइट्सपार्टी ने उन सीटों को फर्स्ट प्रायोरिटी वाली सीट में बांटा है जहां से परिवार के सदस्य मैदान में हैंपार्टी की तरफ से स्पष्ट निर्देश हैं कि इन सीटों पर जीत पक्की करने के लिए जी जान से जुट जाएं लखनऊ. लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के तहत मैदान में उत्तरी समाजवादी पार्टी जीत के लिए कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. यही वजह है कि पार्टी ने उन सीटों को फर्स्ट प्रायोरिटी वाली सीट में बांटा है जहां से परिवार के सदस्य मैदान में हैं. पार्टी की तरफ से स्पष्ट निर्देश हैं कि बदायूं, आजमगढ़, कन्नौज, मैनपुरी और फिरोजाबाद सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए जी जान से जुट जाएं. आइए जानते हैं परिवार की सीटों पर विक्ट्री के लिए सपा का क्या है मास्टर प्लान?
2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में चार-चार बार सरकार बना चुकी बहुजन समाज पार्टी के साथ समझौता किया था. दोनों पार्टियों ने मिलकर उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा में से 15 लोकसभा सीटें जीती थी, जिनमें से 5 समाजवादी पार्टी के पास थी, जबकि 10 लोकसभा सीट बहुजन समाज पार्टी ने जीती थी. 2024 के लोकसभा चुनाव में इस बार समाजवादी पार्टी का गठबंधन कांग्रेस पार्टी के साथ है. लेकिन समाजवादी पार्टी का आला कमान चाहता है कि कम से कम उन सीटों पर जीत पूरी तरह से पुख्ता कर ली जाए जो सीटें उनकी परंपरागत सीटें हैं. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने अंदर खाने अब आजमगढ़, मैनपुरी, कन्नौज ,फिरोजाबाद ,बदायूं, मुरादाबाद, संभल और सहारनपुर समेत 15 लोकसभा सीटों को लिस्ट किया है. जिन पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई गई है कि वहां पर जीत को सुनिश्चित कराया जाए.
वॉर रूम से दिए जा रहे निर्देशसमाजवादी पार्टी ने यह भी तय किया है कि फर्स्ट क्लास वाली इन सीटों पर किसी भी तरह की गुटबाजी ना होने पाए. साथ ही वहां के लोकल नेताओं के साथ समन्वय बिठाकर चुनाव कराया जाए. समाजवादी पार्टी फर्स्ट क्लास वाली सीटों पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ वहां के कार्यकर्ताओं और जमीनी पदाधिकारी को भी एक्टिव कर रही है. समाजवादी पार्टी कार्यालय में बने वार रूम से उन तमाम नेताओं को फोन करके बताया जा रहा है कि फर्स्ट क्लास वाली सीटों में किसी भी तरह से कोई चूक नहीं होनी चाहिए। ऐसे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव के ऊपर भी जिम्मेदारी दी गई है कि आपसी भेदभाव और गुटबाजी को दूर कर लोगों से संबंध स्थापित कराया जाए. देखने वाली बात होगी कि समाजवादी पार्टी की फर्स्ट क्लास वाली इन सीटों पर रिजल्ट किस तरह का होगा, लेकिन समाजवादी पार्टी चाहती है कि अपनी फर्स्ट क्लास वाली सीटों को वह जरूर जीते
सपा प्रवक्ता ने कही ये बातसमाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके लिए उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटें फर्स्ट क्लास वाली हैं. वह किसी भी सीट के साथ कोई भेदभाव नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम जनता भारतीय जनता पार्टी की महंगाई, बेरोजगारी और अन्याय से ऊब चुकी है और इंडिया गठबंधन को जीताने जा रही है
.Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 06:50 IST
Source link