झांसी: दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर की कोचिंग में 4 बच्चों की मौत के बाद पूरे देश में अवैध रुप से चल रही कोचिंग पर सवाल उठने लगे हैं. झांसी में भी 50 में से 34 बड़ी कोचिंग अवैध रुप से चल रही हैं. लोकल 18 ने कुछ दिन पहले यह खबर दिखाई थी कि झांसी में सिर्फ 16 कोचिंग के पास एनओसी है. बाकी सभी कोचिंग अवैध रुप से चल रहे हैं. जिला प्रशासन ने इस खबर का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का फैसला ले लिया है.झांसी के डीएम अविनाश कुमार ने सभी विभागों के साथ बैठक करने के बाद फैसला लिया है कि अवैध रुप से चल रहे कोचिंग सेंटर को नोटिस दिया जाएगा. संतुष्ट जवाब ना मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी. जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है. इस समिति में झांसी विकास प्राधिकरण, फायर विभाग, नगर निगम और क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी विभाग के प्रतिनिधि होंगे.अवैध कोचिंग सेंटर पर होगी कार्रवाईडीएम अविनाश कुमार ने कहा कि दिल्ली में हुई दुखद घटना के बाद शासन ने सभी अवैध कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई करने का फैसला लिया है. जांच के लिए कमेटी बना दी गई है. सभी विभाग समन्वय स्थापित करके ऐसे कोचिंग सेंटर को चिन्हित करेंगे जो बिना अनुमति के अवैध रुप से चल रहे हैं. ऐसे सभी कोचिंग संस्थान को सील किया जाएगा और इनके संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 16:58 IST