Lok Sabha Chunav 2024: यूपी के पू्र्वांचल में बीजेपी चल रही बड़ा दांव, क्या विपक्ष को करेगी चारों खाने चित?

admin

Lok Sabha Chunav 2024: यूपी के पू्र्वांचल में बीजेपी चल रही बड़ा दांव, क्या विपक्ष को करेगी चारों खाने चित?



लखनऊ. लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच उत्तर प्रदेश पूर्वांचल में बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है. बीजेपी यहां पांच नए चेहरों को चुनावी मैदान में उतार सकती है. ये ज्यादातर वो चेहरे हैं जो दूसरी पार्टियों से बीजेपी में आए हैं. पार्टी भदोही से कांग्रेस से बीजेपी में आए राजेश मिश्रा, मौजूदा बीजेपी सांसद रमेश बिंद का टिकट काट सकती है. राजेश मिश्रा कांग्रेस से वाराणसी सीट से 2004 में सांसद रह चुके हैं और पूर्व उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रह चुके हैं. प्रयागराज से रीता बहुगुणा जोशी की जगह पूजा पाल को टिकट मिल सकता है.

पूजा पाल सपा विधायक थीं. वे बीजेपी में शामिल हुई है. पूजा कुछ सालों पहले मारे गए यूपी के नेता राजू पाल की पत्नी हैं. गाजीपुर सीट सुभासपा बृजेश सिंह को मिल सकती है. बृजेश सिंह पूर्वांचल के माफिया हैं. बलिया से नीरज शेखर को टिकट मिल सकता है. वीरेन्द्र सिंह का टिकट कट सकता है. नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं. कुछ सालों पहले वह सपा छोड़कर बीजेपी में आए थे. उनके पिता भी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर बलिया से ही सांसद हुआ करते थे. देवरिया से अल्का सिंह को लोकसभा टिकट मिल सकता है. वे वर्तमान में नगर पालिका अध्यक्ष हैं.

इस ओर इशारा कर रहे सूत्रदूसरी ओर सूत्रों के हवाले से भी बड़ी खबर है. सूत्र बताते हैं कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने गाजियाबाद से सांसद पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह, पीलीभीत से वरुण गांधी, प्रयागराज सीट से रीता बहुगुणा, बलिया से वीरेंद्र सिंह मस्त, हाथरस से राजवीर दिलेर, जयपुर से रामचरण बोहरा, गंगानगर सीट से निहाल चंद और बंदायू से संघमित्रा मौर्य का टिकट काट दिया है.

बीजेपी का इन पर भरोसासूत्र कहते हैं कि बीजेपी ने गाजियाबाद से अतुल गर्ग, पीलीभीत से जितिन प्रसाद, हाथरस से अनूप बाल्मिकी, सहारनपुर से राघव लखनपाल, अलीगढ़ से सतीश गौतम, जयपुर शहर सीट से पूजा कपिल मिश्रा, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, मुरादाबाद से सर्वेश कुमार, ओडिशा की संभलपुर सीट से धर्मेंद्र प्रधान, पुरी से संबित पात्रा और भुवनेश्वर से अपराजिता सारंगी को टिकट दिया है.
.Tags: Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 11:08 IST



Source link