रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदीबस्ती. जनपद में नगर पालिका और नगर पंचायत की कमान अब प्रशासक के हाथ में होगी. इसके लिए प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने पहल तेज कर दी है और जिलाधिकारी बस्ती को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि नगर पालिका और नगर पंचायत में हुई पहली बैठक को आधार मानते हुए प्रशासक की नियुक्ति की जाए.
अगर बात बस्ती जनपद की की जाए तो यहां एक नगर पालिका और दस नगर पंचायत है. जिसमें से छह नई नगर पंचायत सरकार द्वारा बनाई गई है, इन सभी छह नगर पंचायतों की कमान पहले से ही प्रशासकों के हाथों में है. पालिका बस्ती, नगर पंचायत रूधौली, नगर पंचायत हर्रैया, नगर पंचायत बनकटी और नगर पंचायत बभनान में चुनाव जीतकर चेयरमैन कार्य भार देख रहे हैं. जहां की कमान जल्द ही प्रशासकों के हाथों में होगी.
प्रत्याशियों ने एक साथ ली थी सपथ2017 में हुए चुनाव में इन पांचों जगह के विजयी प्रत्याशियों ने 12 दिसम्बर 2017 को एक साथ शपथ ग्रहण किया था. अलग अलग तिथियों में यहां बैठके आयोजित हुई थी.कब समाप्त हो रहा है कार्यकालनगर पंचायत हरैया में 30 दिसम्बर 2017 को हुई पहली बैठक के साथ ही 30 दिसम्बर 2022 को कार्यकाल समाप्त हो रहा है, तो वही नगर पालिका बस्ती और नगर पंचायत रूधौली का कार्यकाल छः जनवरी 2023 को समाप्त हो जाएगा. नगर पंचायत बनकटी का 19 जनवरी तो नगर पंचायत बभनान का कार्यकाल सबसे बाद में 20 जनवरी को समाप्त हो जाएगा. इसके साथ ही यहां पर प्रशासक की नियुक्ति कर दी जाएगी.
पंचायत का कार्यकाल समाप्त होगाजिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जैसे जैसे जिस जिस नगर पालिका और नगर पंचायत का कार्यकाल समाप्त होगा. वहां प्रशासक की नियुक्ति की जाएगी. इन सभी की तारीख डिसाइडेड है. इसके लिए हम लोगों द्वारा बैठके की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Local body electionsFIRST PUBLISHED : December 25, 2022, 09:16 IST
Source link