ललितपुर: रेलवे लाइन पार कर रही बुजुर्ग के लिए देवदूत बना RPF जवान, मौत के मुंह से खींचा- Video Viral

admin

ललितपुर: रेलवे लाइन पार कर रही बुजुर्ग के लिए देवदूत बना RPF जवान, मौत के मुंह से खींचा- Video Viral



ललितपुर. उत्तर प्रदेश के ललितपुर स्थित रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) के एक जवान ने देवदूत बनकर बुजुर्ग महिला को मौत के मुंह से बाहर खींच लिया.
इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला पटरी पार कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ने की कोशिश करती दिख रही है. तभी वहां प्लेटफॉर्म पर खड़े एक आरपीएफ कर्मी की नजर पीछे से आ रही तेज़ रफ्तार ट्रेन पर पड़ती है. वह पहले तो आवाज़ लगाकर महिला को रोकने की कोशिश करता है और फिर तुरंत ही प्लेटफॉर्म पर लेटकर उस महिला को अपनी तरफ खींच लेता है. इतने में पीछे से वह ट्रेन बेहद तेज़ रफ्तार में गुजर जाती है.

In a courageous move,Head Constable Kamlesh Kumar Dubey risked own his life and saved an elderly woman from being run over by an approaching train at the Lalitpur Railway Station.#WATCH & #LearnPassengers are requested to #StayOffTheTracks@RailMinIndia @AshwiniVaishnaw pic.twitter.com/JugRCJLjdx

— RPF INDIA (@RPF_INDIA) June 18, 2022

इस वीडियो को देखकर लगता है कि अगर सेकेंड भर की भी देर हो जाती तो महिला की मौत निश्चित थी. हालांकि आरपीएफ जवान की मुस्तैदी से वह मौत के मुंह में जाने से बाल-बाल बच गई.
यह घटना वहां रेलवे स्टेशन पर लगे सीटीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसे रेलवे पुलिस फोर्स ने ट्वीट किया है. आरपीएफ ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘साहसी कदम, ललितपुर रेलवे स्टेशन पर हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार दुबे ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक बुजुर्ग महिला को ट्रेन की चपेट में आने से बचा लिया.’ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Indian railway, Lalitpur newsFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 06:57 IST



Source link