LLB कोर्स पर BCI सख्त, 75% अटेंडेंस अनिवार्य, एडमिशन में क्रिमिनल बैकग्राउंड होगा चेक, इनको नहीं मिलेगा दाखिला

admin

28 साल से भेष बदलकर चकमा दे रहा था ये कांग्रेसी नेता, पुलिस ने ऐसे दबोचा

Last Updated:January 23, 2025, 13:29 ISTLLB Course की पढ़ाई करने वाले या करने की सोच रहे युवाओं के लिए एक जरूरी खबर है. अगर आप एलएलबी कोर्स में एडमिशन ले रहे हैं, तो सबसे पहले इन बातों को ध्यान से पढ़ें.LLB Course करने वालों के लिए जरूरी खबर है.LLB Course Attendances: अगर आप LLB की पढ़ाई कर रहे हैं या पढ़ाई करने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने देशभर के सभी लॉ कॉलेजों में एलएलबी के छात्रों के लिए कुछ सख्त और नई गाइडलाइंस जारी की है. इन नए नियमों का उद्देश्य छात्रों की उपस्थिति, सिक्योरिटी और उनके शैक्षणिक रिकॉर्ड को सुनिश्चित करना है.

75% उपस्थिति अनिवार्यबार काउंसिल ऑफ इंडिया ने एलएलबी में छात्रों की उपस्थिति पर जोर देते हुए यह निर्देश दिया है कि सभी छात्रों को 75% उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी. यदि कोई छात्र किसी नौकरी में है, तो उसे वैलिड एनओसी (नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) देना होगा. इसके अलावा, कॉलेजों को यह जानकारी बीसीआई को रिपोर्ट करनी होगी. छात्रों को मार्कशीट और डिग्री तभी जारी की जाएगी जब कॉलेज बीसीआई को उपस्थिति और अन्य जानकारी रिपोर्ट करेगा.

छात्रों का होगा क्रिमिनल बैकग्राउंड चेकमीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब, एलएलबी में नामांकन से पहले छात्रों का क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक किया जाएगा. अगर किसी छात्र का क्रिमिनल रिकॉर्ड है, तो उनका नामांकन नहीं होगा. छात्रों को यह एफिडेविट देना होगा कि उनके ऊपर कोई भी क्रिमिनल केस या एफआईआर नहीं है. यदि कोई छात्र दोषी पाया जाता है, तो उसे अपनी स्थिति बार काउंसिल के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी, और तभी उसकी डिग्री जारी की जाएगी.

बायोमेट्रिक हाजिरी और सीसीटीवी निगरानीबार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी लॉ कॉलेजों में बायोमेट्रिक हाजिरी प्रणाली लागू की जाएगी. इसके अलावा कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे ताकि छात्रों की उपस्थिति और सुरक्षा की सही मॉनिटरिंग हो सके. यह कदम उपस्थिति को सुनिश्चित करने और सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है.

नए नियमों का तत्काल प्रभावबीसीआई ने इन नए नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए निर्देश दिए हैं. आगामी शैक्षणिक सेशन से यह सभी गाइडलाइंस प्रभावी हो जाएंगी. सभी लॉ कॉलेजों के प्राचार्यों को इस संबंध में निर्देश भेजे जा चुके हैं, और कॉलेजों को इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.

ये भी पढ़ें…IIT, NIT नहीं यहां से की इंजीनियरिंग, फिर छोड़ी बैंकिंग की नौकरी, अब खड़ी कर दी 207 करोड़ की कंपनीरेलवे ग्रुप डी परीक्षा करना है पास, तो इन बातों को करें फोकस, नौकरी मिलने की बढ़ेंगी संभावना
First Published :January 23, 2025, 13:29 ISThomecareerLLB कोर्स पर BCI सख्त, 75% अटेंडेंस अनिवार्य, क्रिमिनल बैकग्राउंड होगा चेक

Source link