लखनऊः वायरल की चपेट में आश्रम पद्धति स्कूल की 74 छात्राएं, बेपरवाह स्कूल प्रशासन

admin

लखनऊः वायरल की चपेट में आश्रम पद्धति स्कूल की 74 छात्राएं, बेपरवाह स्कूल प्रशासन



हाइलाइट्सआश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में पिछले 6 दिनों से वायरल फीवर का कहर.छात्राएं बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत लगातार कर रही थीं.रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहान रोड पर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में पिछले 6 दिनों से वायरल फीवर का कहर है. बताया जा रहा है कि लगातार छात्राओं की तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में इसकी सूचना स्कूल प्रशासन ने काकोरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी थी. जिसके बाद यहां पर मेडिकल टीम पहुंची और सभी छात्राओं की मलेरिया, डेंगू और कोविड-19 की जांच कराई गई है. जिसमें 74 छात्राएं बुखार से पीड़ित हैं.
इस मामले की जानकारी के लिए जब स्कूल का जायजा लिया गया तो स्कूल की प्रमुख वहां मौजूद नहीं थी.  जब लखनऊ के सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल से संपर्क गया तो डॉक्टर मनोज अग्रवाल ने बताया कि यहां पर उनकी स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने गई थी. सभी छात्राओं की स्क्रीनिंग की गई है. डेंगू और मलेरिया के साथ ही कोविड-19 की भी जांच की गई तो सामने आया है कि छात्राओं को वायरल फीवर है. सभी को दवाई दे दी गई हैं. बता दें कि राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय सीबीएसई द्वारा संचालित स्कूल है.
स्कूल प्रशासन पर आरोप छात्राओं की नहीं सुनी शिकायतबीमार छात्राओं के अभिभावकों से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि छात्राएं बुखार, सिर दर्द,  बदन दर्द, उल्टी और दस्त की शिकायत लगातार कर रही थीं लेकिन स्कूल प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया गया. मामला बिगड़ा तब हड़कंप मच गया और इसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम से संपर्क कर, उन्हें यहां पर जांच और इलाज के लिए बुलाया गया. हालांकि अभिभावकों का कहना है कि जैसे ही उन्हें अपनी बेटियों के बीमार होने का पता चला था वे तुरंत उन्हें लेने स्कूल पहुंच गए थे.
अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाया है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Viral FeverFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 00:12 IST



Source link