अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने का सपना देख रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है. शनिवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 में बीटेक, बी फार्मा और एमसीए के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि बीटेक में प्रवेश के लिए जिन अभ्यर्थियों ने जेईई मेंस की परीक्षा दी है, वे लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज पर बीटेक और बी फार्मा के लिंक में जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
आगे बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने CUETUG और CUETPG की परीक्षा दी है, वे बी फार्मा और एमसीए के प्रवेश के लिए वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2023 है. बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय ने यह भी निर्णय लिया है कि सत्र 2024-25 से विश्वविद्यालय स्वयं प्रवेश परीक्षा का संचालन कर बीटेक, बी फार्मा और एमसीए का प्रवेश संपादित करेगा.
जनवरी में होंगे आवेदनप्रवक्ता ने बताया कि सत्र 2024-25 के बीटेक, बी फार्मा और एमसीए और एमबीए इत्यादि प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के ऑनलाइन आवेदन जनवरी 2024 में जारी कर दिए जाएंगे, जिससे समय से प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो सके. बताया कि विश्वविद्यालय ने यह भी निर्णय लिया है कि चूंकि सत्र की प्रवेश प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो रही है. ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय रजिस्ट्रेशन नंबर (LU Registration Number) में पंजीकरण शीघ्र ही प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. ऐसे में महाविद्यालय जल्द से जल्द अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लें.
.Tags: Education news, Local18, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 21:38 IST
Source link