भारत में हर साल कई छात्र-छात्राएं एक से दूसरे राज्य पढ़ने के लिए जाते हैं. अपने घर की सुविधा छोड़कर अपना करियर बनाने के लिए वो घर से निकलते हैं. कुछ लोग जहां हॉस्टल में रहते हैं वहीं कुछ अलग से पीजी लेकर रहते हैं. पीजी में रहने वाले छात्रों को अपना खाना-पीना खुद से देखना पड़ता है जबकि हॉस्टल में खाने की फैसिलिटी दी जाती है.
छात्र अपने घर से निकलकर पढ़ाई पर ध्यान देते हैं. हॉस्टल वाले उन्हें भरोसा दिलाते हैं कि उन्हें घर की तरह ही समय से खाना दिया जाएगा. लेकिन इस वादे को ज्यादातर हॉस्टल संचालक पूरा नहीं करते. सरकारी हॉस्टल में भी ऐसा ही हाल है. पानी वाली दाल से लेकर बेस्वाद सब्जी तक परोसी जाती है. इस बीच अब लखनऊ यूनिवर्सिटी के मेस में पैरों से धुलते आलुओं का वीडियो समाने आया है.
छिपकर बनाया वीडियोसोशल मीडिया पर लखनऊ यूनिवर्सिटी के मेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे एक छात्र ने अपने कमरे से छिपकर बनाया. वीडियो में हॉस्टल का कर्मचारी छत पर आलुओं की सफाई पैरों से करता नजर आया. एक बड़े से टब में आलू डालकर पानी से उसकी पैरो से सफाई की गई. वीडियो समाने आने के बाद छात्रों ने हंगामा कर दिया.