अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से मंगलवार देर शाम एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है. अगर आप लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने जा रही हैं या जा रहे हैं तो यह महत्वपूर्ण खबर आपके लिए है. इस अपडेट के मुताबिक लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक प्रवेश परीक्षा 2023-24 के अंतर्गत बीबीए, बीकॉम और बीकॉम ऑनर्स की ऑनलाइन काउंसलिंग के अंतर्गत चॉइस भरने का अंतिम मौका बुधवार से लेकर 29 जुलाई तक है.
यानी 26 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक इन तीन कोर्स में चॉइस भरने का छात्र-छात्राओं के पास अंतिम मौका है. विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज के अंतर्गत चॉइस फिलिंग ऑप्शन में जाकर पूर्व में दिए गए लॉग-इन आईडी के माध्यम से छात्र-छात्राएं चॉइस भर सकते हैं. 29 जुलाई के बाद छात्र-छात्राओं के पास यह विकल्प नहीं होगा.
काउंसलिंग के वक्त विकल्प नहीं
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 29 जुलाई के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल अगर कोई छात्र छात्राएं चॉइस भरने के लिए कहते हैं तो ऐसा नहीं किया जाएगा. इसीलिए लखनऊ विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन ही चॉइस भरने की इन तीन कोर्स में अंतिम तारीख तय कर दी है.
ऑनलाइन काउंसलिंग और चॉइस भरने की प्रक्रिया का से जुड़ा हुआ सारा डाटा लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर उपलब्ध है. उन्होंने बताया कि अक्सर चॉइस भरने को लेकर छात्र-छात्राएं काउंसलिंग के दौरान बताते हैं जो कि गलत है, इसीलिए इस बार पहले से ही तारीख तय कर दी गई है और सूचना दे दी गई है.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 22:31 IST
Source link