हाइलाइट्सप्रवेश परीक्षाएं 29 अगस्त से 4 सितंबर तक होंगीलखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक की करीब 4450 से अधिक सीटेंरिपोर्ट :अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं को दाखिला लेने का अंतिम मौका मिल गया है, क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने आवेदन करने की तारीखों को आगे बढ़ा दिया है. स्नातक में आवेदन करने के लिए पहले अंतिम तारीख 12 अगस्त थी जो अब 18 अगस्त हो गई है. तो वहीं परास्नातक और डिप्लोमा कोर्स में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अगस्त से बढ़ा कर 30 अगस्त कर दी गई है. एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन ही किए जाएंगे. करियर
लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Admission पेज में UG Admission पर जाकर प्रवेश सम्बन्धित सभी सूचनाएं Admission Brochure से प्राप्त कर सकते हैं. Admission Form अभ्यर्थी मोबाइल के माध्यम से भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर या लखनऊ विश्वविद्यालय का App डाउनलोड करके भी भर सकते हैं.
प्रवेश फॉर्म भरते समय इन बातों का रखें ध्यान1.फार्म भरने के पूर्व Admission Brochure में उल्लिखित सभी निर्देश अवश्य पढ़ लें.2.अभ्यर्थी फोटो की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो.3. Signature की स्कैन कापी 50 Kb के अंदर हो.4. यदि किसी आरक्षण का लाभ लेना है तो उसके प्रमाणपत्र की स्कैन कापी 50 KB के अंतर्गत हो.5. अभ्यर्थियों को यह सलाह दी जाती है कि प्रवेश फार्म की फ़ीस Online जमा करने के बाद 72 घंटे के पहले दोबारा फ़ीस न जमा करें.5.किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन न.0522-4150500 पर सुबह 10 से शाम 6 तक संपर्क कर सकते हैं.
प्रवेश परीक्षाएं 29 अगस्त से 4 सितंबर तक होंगीसेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की वजह से लखनऊ विश्वविद्यालय ने नए सत्र 2022-23 के लिए अपनी स्नातक कोर्स की प्रवेश परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है. लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक की करीब 4450 से अधिक सीटें हैं. प्रवेश परीक्षाएं 29 अगस्त से 4 सितंबर तक संपन्न होंगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 07:27 IST
Source link