Lucknow University Admission 2023: लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीटेक, बीफॉर्मा और एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन मंगाए हैं. इन कोर्सेज के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विवि की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है. ध्यान दें कि आवेदन के लिए अंतिम तिथि 7 सितंबर तक है. सत्र 2023-24 के लिए इन कोर्सेज में जेईई मेन और सीयूईटी परीक्षा के माध्यम से एडमिशन दिया जाएगा.
वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलयू अगले सत्र यानी 2024-25 से खुद के स्तर पर परीक्षा के माध्यम से एडमिशन देगा. गौरतलब है कि पहले इन कोर्सेज में डीयू में एकेटीयू काउंसलिंग के माध्यम से दाखिला कराया जाता था. लेकिन अब कैंडिडेट्स से प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर एडमिशन के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.
इतनी हैं सीटेंलखनऊ विश्वविद्यालय में बीटेक की 480 सीट, बीफॉर्मा की 100 और एमसीए की 30 सीटों प एडमिशन होना है. बीटेक में जेईई मेन्स, बीफॉर्मा में सीयूईटी यूजी और एमसीए में सीयूईटी पीजी के माध्यम से एडमिशन दिया जाएगा. बीटेक में सीएम, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के कोर्स उपलब्ध हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद 13-17 सितम्बर तक काउंसलिंग कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें-छोटे गांव का लड़का बना केबीसी 15 का पहला करोड़पति, 4 बार हुआ था रिजेक्ट, IAS बनने का है सपनाUPPCS J Result: पति का मिला साथ… यू-ट्यूब से पढ़ा ‘पाठ’, घर बैठे जज बन गई ये गृहिणी
.Tags: Admission, UniversityFIRST PUBLISHED : September 03, 2023, 15:23 IST
Source link