लखनऊ उमराव मॉल में खुला ‘गेम ऑन’, बना बच्चों के मनोरंजन का केंद्र, जानें लोकेशन

admin

लखनऊ उमराव मॉल में खुला 'गेम ऑन', बना बच्चों के मनोरंजन का केंद्र, जानें लोकेशन



ऋषभ चौरसिया/लखनऊः इन दिनों लखनऊ के उमराव मॉल का ‘गेम ऑन’ बच्चों के बीच खूब चर्चा में है, जहां बच्चो को विभिन्न तरीके के गेम्स खेलने का मौका मिलता है. जिससे बच्चों को पढ़ाई के दबाव से थोड़ी राहत मिलती है. यहां आने से बच्चों का मन खुश होता है और वे अपने पसंदीदा काम में दिलचस्पी लेते हैं. उमराव मॉल के गेम ऑन में विभिन्न प्रकार के गेम्स और आकर्षण है. जो बच्चों को बहुत पसंद आ रहे हैं.

यहां वीडियो गेम्स, वर्चुअल रियलिटी गेम्स, बम्पर कार, बोव्लिंग और अन्य मनोरंजक गतिविधियां है. इन सभी गतिविधियों को बच्चों की उम्र और रुचि के अनुसार तैयार किया गया है, ताकि वे पूरा आनंद ले सकें. उमराव मॉल के गेम ऑन का लक्ष्य बच्चों को एक सुरक्षित और मनोरंजक माहौल प्रदान करना है. इसके लिए मॉल प्रबंधन ने विशेष ध्यान दिया है कि सभी गेम्स और आकर्षण बच्चों की सुरक्षा के अनुरूप हो.

बच्चे संग पैरेंट्स भी खूब एंजॉय कर रहे‘गेम ऑन’ में छोटे छोटे बच्चे खूब आनंद उठा रहे हैं. बच्चों का कहना है कि वे अपने माता-पिता के साथ यहां खूब गेम खेल रहे हैं और यहां के सारे गेम उन्हें बहुत अच्छे लगते हैं. इसके अलावा, माता-पिता भी इस गेम ऑन के गेम की तारीफ करते हैं. उनका कहना है कि वे हमेशा अपने बच्चों को यहां ले आते हैं. गेम खेलने से बच्चों का मन ताजगी भर जाता है और वे खुश रहते हैं.

कैसे पहुंचे ?उमराव मॉल का ‘गेम ऑन’ न केवल बच्चों के लिए एक मनोरंजन केंद्र है, बल्कि यह उनके लिए एक आनंदमय अनुभव भी है,यहां आने से बच्चों का मूड अच्छा होता है और वे अपनी पढ़ाई के दबाव से थोड़ी देर के लिए दूर हो जाते हैं. अगर आप भी अपने बच्चो को गेम ऑन का आनंद दिलाना चाहते है,तो आप को आना होगा निशातगंज उमराव मॉल के अंदर गेम ऑन में.आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब बस से आसानी से पहुंच सकते.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 18:04 IST



Source link