अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अब आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को जांच और इलाज के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा और ना ही बड़े सरकारी अस्पतालों में जाकर धक्के खाने पड़ेंगे क्योंकि एक और सरकारी अस्पताल 50 बेड का लखनऊ में शुरू हो चुका है. यह अस्पताल चन्दर नगर, आलमबाग में शुरू हुआ है जोकि 50 बेड का संयुक्त चिकित्सालय है.
सोमवार को उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने उन्नाव ब्लाॅक-बीघापुर में 100 शैय्या चिकित्सालय, बिजनौर धामपुर में 100 शैय्या चिकित्सालय, चित्रकूट के खोह में 200 शैय्या युक्त एमसीएच विंग, जनपद कन्नौज में दो सीएचसी उर्मदा और समधन, उन्नाव की रसूलपुर और शमली की जसाला और हापुड़ की सिखैड़ा सीएचसी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा लोकार्पण किया.
मरीज को होगी सहूलियत
लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नए सरकारी अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से मरीजों को जांच इलाज उनके घर के करीब ही मिल जायेगा. सरकारी होने की वजह से मरीजों की जेब पर भी दबाव नहीं बढ़ेगा और उन्हें सही समय पर इलाज मिल सकेगा. इन सभी अस्पतालों में 24 घंटे जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध रहेगी.
लोकबंधु पर दबाव होगा कमलखनऊ शहर के आलमबाग में 50 बेड के संयुक्त अस्पताल के खुलने से लोक बंधु संयुक्त चिकित्सालय पर दबाव कम होगा. अभी रोजाना लोक बंधु संयुक्त चिकित्सालय में मरीजों की संख्या हजार के ऊपर रहती है. जांच इलाज के लिए लंबी लाइन रहती है. ऐसे में आलमबाग में ही एक और अस्पताल खुलने से महिला और पुरुष दोनों का इलाज संयुक्त अस्पताल में हो सकेगा और लोकबंधु में भी डॉक्टरों पर मरीजों का दबाव कम होगा.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 22:29 IST
Source link