लखनऊः म्यांमार, बांग्लादेश, नेपाल के ड्रग माफिया के लिए लखनऊ ड्रग डील का बड़ा सेंटर बन चुका है. इस धंधे से जुड़े लोग मेडिसिन मार्केट से दवाइयां खरीदकर मेक्सिको के रास्ते अमेरिका और रूस भेजते हैं. ये काला कारोबार डार्क वेब से चलता है और इसमें पैसों का लेनदेन बिटकॉइन से होता है. हाल में दिल्ली स्पेशल सेल ने अफगानिस्तानी पेडलर को लखनऊ से पकड़कर पूरे नेटवर्क का खुलासा किया. दिल्ली पुलिस ने 300 करोड़ का ड्रग लखनऊ से पकड़ा है.कॉल सेंटर की आड़ में डार्क वेब के जरिए नकली और बैन की गई दवाओं की सप्लाई आलमबाग से यूरोपीय देशों तक हो रही थी. UP STF ने इससे जुड़े 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. रेड में आरोपी शहबाज खान, जावेद खान, शाहिद अली आर्यन राज और गौतम लामा के पास से Tramanof- p, Tramef- Ap, Spasmo Proxyvon की 1300 टैबलेट बरामद हुई हैं. दवाइयों को विदेश भेजने के लिए कोड वर्ड का भी इस्तेमाल होता था. ये सभी दवाइयां अमेरिका समेत यूरोपीय देशों में प्रतिबंधित हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 15:10 IST
Source link