लखनऊ से दिल्ली पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हुई कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की ये अपील

admin

लखनऊ से दिल्ली पहुंची कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी हुई कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की ये अपील



लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी कोविड संक्रमित हो गई हैं. प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया ‘मैं कोविड संक्रमित हो गई हूं. कोरोना के हल्के लक्षण हैं. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मैंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है. बता दें कि प्रियंका गांधी बुधवार को लखनऊ यात्रा में कटौती कर दिल्ली लौट आई थीं. उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, इसके बाद वह भी कोरोना संक्रमित पाई गईं. प्रियंका ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों से कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया है.
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी दो-दिवसीय लखनऊ यात्रा में कटौती करते हुए बुधवार रात दिल्ली वापस आ गई थी. मालूम हो कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. बताया गया है कि प्रियंका गांधी भी उनके संपर्क में आईं थीं, जिसके बाद वो लखनऊ से वापस दिल्ली लौटी. अब उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

प्रियंका ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मार्च में हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करने वाली प्रियंका गांधी वाड्रा ने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा दिया था और 2024 आम चुनावों के लिए पार्टी में नई जान फूंकने की उन पर बड़ी जिम्मेदारी है. बीते विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश की 403 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी. वहीं कपिल सिब्बल के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद राज्यसभा में कांग्रेस का इस प्रदेश से कोई प्रतिनिधित्व नहीं रह गया है. सिब्बल ने सपा के समर्थन से राज्यसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Corona Cases, Corona positive, Lucknow News Today, Priyanka gandhi, Rahul gandhi, Sonia Gandhi, UP Congress, UP newsFIRST PUBLISHED : June 03, 2022, 11:10 IST



Source link