लखनऊ-पटना, रांची वाराणसी समेत चलेंगी 2 नई वंदेभारत एक्सप्रेस, एक नाम है बेहद शॉकिंग, कहीं नही हुई चर्चा

admin

News18 हिंदी - Hindi News



प्रयागराज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार 12 मार्च को भारतीय रेलवे को देशभर में करोड़ों की योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. इसके साथ ही 10 नई और विस्तारित वंदे भारत ट्रेनों का भी शुभारंभ करेंगे. इसमें नॉर्थ सेंटर रेलवे की करोड़ों की लागत की 81 परियोजनाएं भी शामिल हैं. नार्थ सेंट्रल रेलवे को सबसे बड़ी सौगात दो वंदे भारत ट्रेनों की मिलने जा रही है. पहली वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज से गोरखपुर के बीच चलेगी जो कि प्रयागराज से लखनऊ वाया अयोध्या होते हुए गोरखपुर तक जाएगी. इस तरह से वंदे भारत ट्रेन से प्रयागराज अयोध्या से भी सीधे तौर पर जुड़ जाएगा. पहले यह वंदे भारत ट्रेन गोरखपुर से लखनऊ के बीच चल रही थी, जिसे विस्तार दिया जा रहा है. वहीं दूसरी वंदे ट्रेन खजुराहो से निजामुद्दीन स्टेशनों के बीच चलेगी. खजुराहो-निजामुद्दीन वंदेभारत ट्रेन को चलाए जाने का निर्णय बेहद शॉकिंग है. इसकी चर्चा मीडिया में अब तक कहीं पर नहीं थी.

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे जीएम रविंद्र गोयल ने बताया, ‘उत्तर प्रदेश के इस साल रेल बजट में रिकॉर्ड 19563 करोड़ रुपये मिले हैं. उत्तर प्रदेश में 3200 किमी से अधिक रेल नेटवर्क जोड़ा गया है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अमृत भारत योजना के तहत यूपी के कुल 156 स्टेशनों को आधुनिक बनाया जा रहा है. उत्तर मध्य रेलवे के कुल 50 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. अभी उत्तर प्रदेश में 6 बड़ी वंदेभारत का परिचालन हो रहा है. शीघ्र ही और नई वंदेभारत की सौगात 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी को देने वाले हैं.

नॉर्थ सेंट्रल रेलवे को मिलने वाली परियोजनाओं में वन स्टेशन वन प्रोडक्ट के स्टॉल, कुछ नई पिट लाइंस, कानपुर में मेमू शेड, रेल कोच नवीनीकरण कारखाना, माल गोदाम, इसके अलावा झांसी, आगरा और मथुरा में तीन जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. इसके अलावा पूर्वी डीएफसी पर 24 स्थान पर समारोह आयोजित किए जाएंगे. इसमें न्यू खुर्जा स्टेशन से एक मालगाड़ी को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी. प्रधानमंत्री लगभग 9:15 बजे वर्चुअली कार्यक्रम में जुड़ेंगे लेकिन इससे पहले स्थानीय स्तर पर सुबह 8:00 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा. कुल 59 स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इन कार्यक्रमों में स्थानीय विधायक सांसद और केंद्रीय मंत्री को भी आमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा रेलवे के सदस्यगण भी आमंत्रित किए गए हैं. इसके अलावा स्थानिक जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है.

पटना-लखनऊ, न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत ट्रेन 12 मार्च से चलेगीपूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने बताया कि 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना-लखनऊ एवं न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पूर्व मध्य रेल अंतर्गत 13228 करोड रुपए की परियोजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी करेंगे. नरकटियागंज में 50 करोड़ की लागत से वॉशिंग पिट लाइन, कोचिंग परिसर का निर्माण का शिलान्यास करेंगे. 5423 करोड़ रुपये लागत से ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर न्यू चिराला पथु न्यू सोननगर लिंक 137 किलोमीटर का उद्घाटन करेंगे.

6309 करोड़ रुपये की लागत से 422 किलोमीटर लंबी नई लाइन दोहरीकरण मल्टी ट्रैकिंग परियोजना का उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. 12 करोड़ रुपये की लागत से आरा और मुजफ्फरपुर में वॉशिंग पिट लाइन और 1329 करोड़ रुपये की लागत से चार गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल का लोकार्पण

पीएम मोदी करेंगे. पटना-दरभंगा-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जन औषधि केंद्र और 3 करोड़ के लागत से 68 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का लोकार्पण करेंगे.

रांची-वाराणसी-रांची ट्रेन को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडीधनबाद रेल मंडल एडीआरएम अमित कुमार ने बताया कि रांची-वाराणसी-रांची ट्रेन को पीएम मोदी 12 मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. एडीआरएम ने बताया कि धनबाद रेल मंडल के 17095 करोड़ के 27 अलग- अलग प्रोजेक्ट चयनित हैं. 12 मार्च को धनबाद रेल मंडल के सभी 27 प्रोजेक्ट के लिए 11 अलग-अलग लोकेशन पर वर्चुअल मोड में पीएम शिलान्यास करेंगे.
.Tags: Allahabad news, Indian Railways, Lucknow news, PATNA NEWS, Ranchi news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 17:33 IST



Source link