लखनऊ में यहां से शुरू हुई थी दुर्गा पूजा पंडाल लगाने की परंपरा! कोलकाता के कारीगर ने बनाई थी पहली मूर्ति

admin

amrit-ratna-article



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : मां दुर्गा के 9 रूपों की आराधना का त्योहार नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. हर नवरात्रि पर लखनऊ शहर के कोने-कोने पर दुर्गा पूजा का आयोजन होता है. इसके साथ ही कई रंगारंग कार्यक्रम भी होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि लखनऊ में दुर्गा पूजा पर पंडाल सजाने की परंपरा की शुरुआत किसने की थी और कहां से हुई थी? अगर नहीं तो आइये बताते है इस रिपोर्ट में…आपको बता दें कि लखनऊ शहर के रविंद्र पल्ली क्षेत्र में रविंद्र पल्ली नाम से एक घर है. इस घर में जब आप प्रवेश करेंगे तो आपको चारों ओर दुर्गा मां की प्रतिमाएं ही दिखेंगी. खास बात यह है कि पूरे लखनऊ में होने वाली दुर्गा पूजा के पंडालों में यहीं से दुर्गा मां की प्रतिमाएं बनाकर भेजी जाती हैं. यहां पर रहने वाले सुजीत पाल ने बताया कि उनके दादा के दादा कोलकाता से बरसों पहले यहां पर आकर बस गए थे. उन्होंने पहली बार यहां पर नवरात्रि पर दुर्गा मां की एक प्रतिमा बनाकर पंडाल सजाया था. उस पंडाल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. यहीं से लोगों ने एक-एक करके उनके दादा को दुर्गा पूजा पर दुर्गा मां की प्रतिमा बनाने के ऑफर देना शुरू कर दिया और यहीं से यह परंपरा शुरू हुई.बुजुर्ग सुजीत पाल में जोश आज भी बरकरारसुजीत पाल भी अब अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी हैं और काफी बुजुर्ग हो चुके हैं. इसके बावजूद मूर्तियों को बनाने का उनका उत्साह और जोश आज भी पहले जैसा ही बरकरार है. वह बताते हैं कि लगभग 29 मूर्तियां बनकर तैयार हो चुकी हैं और कई मूर्तियां लोग यहां से लेकर जा चुके हैं. जो मूर्तियां बच गई हैं उन्हें भी अंतिम रूप दिया जा रहा है. सुजीत पाल ने बताया कि सभी मूर्तियां इको फ्रेंडली हैं. नदी में बहते ही तुरंत गल जाएंगी और शेर के जो बाल हैं उसे नारियल के ऊपरी हिस्से से बनाया जाता है. वो भी नदी के अंदर बह जाता है.खरीद सकते हैं यहां से मूर्तियांअगर आप भी नवरात्रि पर दुर्गा पूजा पंडाल लगाने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां से मूर्ति की खरीदारी कर सकते हैं. यहां से मूर्तियां सस्ती मिलेंगी. लखनऊ शहर के लोहिया चौराहे से जैसे ही आप बाएं मुड़ेंगे तो रेलवे क्रॉसिंग आएगी, रेलवे क्रॉसिंग को क्रॉस करने के बाद रविंद्र पल्ली क्षेत्र आ जाएगा..FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 22:28 IST



Source link