अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोने की कीमत ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. गुरुवार को बाजार बंद होने के बावजूद लखनऊ में प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 60,000 रूपये तक पहुंच गई. यह ऐतिहासिक बढ़ोतरी हुई है, क्योंकि लखनऊ में सोने की कीमत पहले कभी इतनी नहीं पहुंची थी. सोने की कीमत में इतने बड़े उछाल से शादी-ब्याह की खरीदारी कर रहे लोगों की जेब पर काफी दबाव बढ़ेगा. बता दें कि, देश भर में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. इस वजह से लोग सोने-चांदी की जमकर खरीदारी कर रहे हैं.
सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव आने के पीछे की वजह पर लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन और ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के उत्तर प्रदेश संयोजक विनोद माहेश्वरी ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि यह बजट का असर है. सोना-चांदी पर सीमा शुल्क बढ़ने की वजह से सोने के भाव में इतना बड़ा उछाल आया है. सोने के भाव में आये इतने बड़े उछाल पर चौक सर्राफा एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदिश जैन ने बजट को ही इसकी सबसे बड़ी वजह मानी है.
आपके शहर से (लखनऊ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
लखनऊ में प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 52,650 रूपए है. विनोद माहेश्वरी ने बताया कि बुधवार की रात सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में 1.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इससे भारत में सोने की दर 60,000 रुपये (999 प्योरिटी) प्रति 10 ग्राम से ऊपर खुली. यह सोने का ऑल टाइम हाई प्राइस है. इसमें तीन प्रतिशत जीएसटी भी शामिल है. एमसीएक्स पर सोने का भाव 58,500 रुपये प्रति ग्राम के आसपास चल रहा है. उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में दीपावली के आसपास सोने का भाव 51 से 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था. यानी दीपावली पर जिन लोगों ने सोने में निवेश किया या गोल्ड ज्वेलरी खरीदी उनका निवेश फायदे में रहा है.
गुरुवार को चांदी की कीमत भी बढ़ी
लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के चेयरमैन ने बताया कि चांदी का भाव अभी ऑल टाइम हाई रेकॉर्ड से कम है. अभी जीएसटी लगाकर चांदी का रेट 73 हजार रुपये किलो के आसपास है, जो कोरोना काल के बाद 78 हजार रुपये तक चला गया था. कई जानकार कहते हैं कि इस साल सोने का रेट 62 हजार से 65 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 90 हजार रुपये किलो तक पहुंच सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: 22 carat gold rate today in lucknow, 24 carat gold price, Gold Price Today, Lucknow news, Silver Price Today, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : February 02, 2023, 19:33 IST
Source link