लखनऊ में नहीं चली गुजरात की नवाबी, 2 बल्लेबाजों ने लिखी जीत की इबारत, LSG ने लगाई जीत की हैट्रिक| Hindi News

admin

लखनऊ में नहीं चली गुजरात की नवाबी, 2 बल्लेबाजों ने लिखी जीत की इबारत, LSG ने लगाई जीत की हैट्रिक| Hindi News



LSG vs GT: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 में हुंकार भर दी है. सीजन की शुरुआत में दो हार झेलने के बाद पंत एंड कंपनी जीत की पटरी पर लौट आई है. लखनऊ ने टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर जीत की हैट्रिक लगा दी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. लखनऊ के दो बल्लेबाजों ने तूफानी पारियां खेलकर जीत की इबारत लिख दी. 
पंत ने जीता था टॉस
ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात की दमदार शुरुआत देख टीम बैकफुट पर थी, लेकिन जब बारी बल्लेबाजी की आई तो 181 रन का लक्ष्य आसान हो गया. गुजरात की तरफ से कप्तान शुभमन गिल और युवा साई सुदर्शन ने धमाकेदार पारियों को अंजाम दिया. गिल ने 38 गेंद में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली. वहीं, सुदर्शन ने 37 गेंद में 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन ठोके. 
लखनऊ की शानदार बॉलिंग
लखनऊ की तरफ से इकाना स्टेडियम में कसी हुई गेंदबाजी देखने को मिली. शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. वहीं, दिगवेश राठी और आवेश खान के खाते एक-एक सफलता आई. घातक गेंदबाजी के चलते गुजरात की टीम 200 का आंकड़ा छूने में कामयाब नहीं हो सकी. 
ये भी पढ़ें.. SRH vs PBKS IPL 2025 Live Score: हार को हराने उतरेगी हैदराबाद, पंजाब के शेरों से भिड़ंत, कुछ देर में टॉस
पूरन ने मचाई तबाही
181 रन के लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की टीम ने शानदार शुरुआत की. ऋषभ पंत ओपनिंग करने उतरे लेकिन 21 रन बनाने में ही कामयाब हुए. दूसरे छोर पर एडेन मारक्रम ने बल्ले से हाहाकार मचाया. उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में महज 31 गेंद में 58 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और एक छक्का देखने को मिला. इसके बाद निकोलस पूरन ने रनों का तांडव किया. उन्होंने ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक मैच विनिंग पारी को अंजाम दिया. 



Source link