लखनऊ में महंगे होटलों से हैं परेशान? मात्र 600 रुपए में बुक करें डीलक्स एसी कमरे, यहां जानें प्रोसेस

admin

लखनऊ में महंगे होटलों से हैं परेशान? मात्र 600 रुपए में बुक करें डीलक्स एसी कमरे, यहां जानें प्रोसेस



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : अगर आप उत्तर प्रदेश की राजधानी घूमने लखनऊ आ रहे हैं और आपका यहां कोई परिचित या रिश्तेदार नहीं है तो आपको रुकने या ठहरने के लिए महंगे होटलों का रूख करने की जरूरत नहीं है. आप चारबाग रेलवे स्टेशन पर बने रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री की सेवाएं ले सकते हैं, क्योंकि यहां पर आपको मात्र 600 रुपये में किसी फाइव स्टार होटल के जैसे रूम मिलेंगे. यहां पर डीलक्स एसी कमरे भी हैं. इन कमरों की खासियत है कि यहां आपको सोने के लिए शानदार बेड मिलेगा. साथ ही कमरे में टीवी भी होगा.

रूम में आपको चाय बनाने के लिए इलेक्ट्रिक केतली भी दी जाएगी. यही नहीं, चाय बनाने का सारा सामान भी आईआरसीटीसी की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा, अगर आप बाहर से कुछ भी यहां लाकर खाना या पीना चाहते हैं तो उसके लिए कमरे के अंदर फ्रिज भी मिल जाएगी. यहां अलमारी से लेकर ड्रॉवर तक भी मिलेगा. साथ ही, कमरे में एक टेबल और दो कुर्सियां भी होती हैं. इन कमरों के साथ बने वॉशरूम में गीजर की सुविधा भी है. कमरे में एक टेलीफोन भी मिलेगा, जिसके जरिए आप सीधा रिसेप्शन पर बैठे हुए व्यक्ति को जरूरी काम के लिए बुला सकते हैं.

रूम बुक करने के लिए आधार कार्ड जरूरीये सभी कमरे चारबाग रेलवे स्टेशन एनआर पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से बनाए गए रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री में मिलेंगे. यहां रुकने या ठहरने से पहले आपको आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करानी होगी. अभी यहां पर आपको खाने की सुविधा नहीं मिलेगी.

घंटे के हिसाब से बुक कर सकते हैं रूममुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि यहां पर डीलक्स एसी कमरे हैं, जिसमें 18 बेड हैं. 3 घंटे के लिए यह कमरा 600 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है. जबकि 6 घंटे के लिए 800, 9 घंटे के लिए 1000, 12 घंटे के लिए 1200, 24 घंटे के लिए 1600, 36 घंटे के लिए 2800 और 48 घंटे के लिए 3300 रुपए में कमरा उपलब्ध है. यहां एग्जीक्यूटिव कमरा एक ही है जिसमें दो बेड हैं. इसकी किराया 3 घंटे के लिए 800, 6 घंटे के लिए 1000, 9 घंटे के लिए 1200, 12 घंटे के लिए 1500, 24 घंटे के लिए 2200, 36 घंटे के लिए 3300 और 48 घंटे के लिए 4000 रुपए है.

एसी डॉरमेट्री का किरायाअजीत सिन्हा ने बताया कि डॉरमेट्री केबिन सिंगल एक ही है इसमें 20 बेड हैं. सभी अलग-अलग हैं. एसी डॉरमेट्री के लिए 3 घंटे के लिए 200, 6 घंटे के लिए 350, 9 घंटे के लिए 450 रुपए, 12 घंटे के लिए 550 रुपए, 24 घंटे के लिए 700, 36 घंटे के लिए 800 और 48 घंटे के लिए 1300 देने होंगे. यही नहीं डॉरमेट्री में एसी के दो कमरे हैं. जहां कुल 70 बेड हैं. इसकी किराया 3 घंटे के लिए 200, 6 घंटे के लिए 350, 9 घंटे के लिए 450, 12 घंटे के लिए 550, 24 घंटे के लिए 800 और 1200 रुपए है.

ऐसे करें बुकिंगआईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक अगर आपने किसी ट्रेन में अपना रिजर्वेशन कराया है तो आप वहीं से आईआरसीटीसी की वेबसाइट‌‌ www.irctc.co.in पर विजिट कर एडवांस में अपना रूम बुक कर सकते हैं. इसमें आपको जितने घंटे रुकना है, उतने घंटे के हिसाब से बुकिंग करनी होगी. अगर आपके पास एडवांस बुकिंग नहीं है तो भी आप अपनी ट्रेन की टिकट दिखाकर यहां रूम बुक कर सकते हैं.
.Tags: Irctc, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 24, 2024, 14:02 IST



Source link