लखनऊ में इस जगह बनेगा लज्जत-ए-अवध, क्यूजीन वाॅक में शहर के लजीज व्यंजनों का ले सकेंगे स्वाद

admin

लखनऊ में इस जगह बनेगा लज्जत-ए-अवध, क्यूजीन वाॅक में शहर के लजीज व्यंजनों का ले सकेंगे स्वाद



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जल्द ही एक नया पिकनिक स्पॉट बनकर शहरवासियों के लिए तैयार हो रहा है, जो विदेशी पर्यटकों को भी खूब लुभाएगा. दरअसल लखनऊ घूमने आने वाले पर्यटकों को शहर के लजीज व्यंजनों का स्वाद एक ही जगह मिल सके इसके लिए हेरिटेज जोन में लज्जत-ए-लखनऊ नाम से क्यूजीन वाॅक बनाया जा रहा है.

मण्डलायुक्त डाॅ. रोशन जैकब ने हेरिटेज जोन में विकास और सौदर्यीकरण के कार्यों के सम्बंध में मंगलवार को संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं. मण्डलायुक्त ने कहा कि इसके लिए हुसैनाबाद में निर्माणाधीन फूड कोर्ट और म्यूजियम के सामने वाली सड़क के किनारे स्ट्रीट फूड वेन्डरों को जगह देने की व्यवस्था बनायी जाए, जहां वेन्डर्स निर्धारित गाइड लाइन के तहत कार्य करते हुए डिश सर्व कर सकेंगे.

इसके साथ ही यहां इक्का-तांगा, वाहनों की पार्किंग और इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाने पर भी ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि हेरिटेज जोन में लगाये जाने वाले साइनेज, स्ट्रीट फर्नीचर और स्ट्रीट लाइटों की डिजाइन बेहद आकर्षक और कलात्मक हो, इसके लिए शहरवासियों से सुझाव लिये जाएं.

कैसरबाग चौराहे का भी होगा सौंदर्यीकरण

इस बैठक में प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कैसरबाग चौराहे के सौंदर्यीकरण के सम्बंध में किये जाने वाले कामों की रिपोर्ट प्रस्तुत पेश की, जिसमें बताया गया कि स्थल पर कुछ भवनों के सीवर खुले में बह रहे हैं और जल निकासी की सुगम व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा खुले में लगे बिजली के तारों को सौंदर्यीकरण के क्रम में अंडरग्राउंड कराने की जरूरत है.

इस पर मण्डलायुक्त ने नगर निगम, जल निगम और लेसा के अधिकारियों को जल्द से जल्द इन कामों को पूरा कराने के निर्देश दिये हैं. उपाध्यक्ष ने बताया कि चौराहे के फसाड को संरक्षित करने के लिए होर्डिंग्स और बोर्ड को हटाने का काम इसी सप्ताह से शुरू करा दिया जाएगा.

गुलिस्तां-ए-इरम होगी अतिक्रमण मुक्त

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने गुलिस्तां-ए-इरम, लाल बारादरी और दर्शन विला कोठी के सौंदर्यीकरण के सम्बंध में भी चर्चा की. इसमें उन्होंने दर्शन विला कोठी से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को शीघ्र ही अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये हैं. वहीं, बटलर झील सौंदर्यीकरण प्रोजेक्ट के अंतर्गत सीवर लाइन के उच्चीकरण के कार्य की अवश्यकता के मद्देनजर मण्डलायुक्त ने जल निगम के अधिकारियों को इस सम्बंध में योजना तैयार करते हुए कार्य शुरू कराने के निर्देश दिये.
.Tags: Local18, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2023, 23:46 IST



Source link