अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. ‘इस भागते हुए वक्त पर कैसे लगाम लगाई जाए, ए वक्त आ बैठ तुझे एक कप चाय पिलाई जाए’. यह लाइन इन दिनों लखनऊ में युवाओं के सिर चढ़कर बोल रही है, यह लाइन है युवाओं का पसंदीदा अड्डा बन चुके ‘चाय पे चर्चा’ रेस्टोरेंट की. वैसे तो इसका उद्घाटन इसी साल फरवरी में हुआ था, लेकिन अब धीरे-धीरे यह रेस्टोरेंट लोगों के बीच मशहूर हो रहा है. वजह है सिर्फ 10 रुपए में मिल रही कड़क चाय, एक आलीशान रेस्टोरेंट में बैठकर इतनी सस्ती चाय कौन नहीं पीना चाहेगा.
यही वजह है कि दोस्तों संग युवा यहां जाते हैं और 10 रुपए की चाय लेते हैं, फिर क्या घंटों अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा करते हैं. यहां के मालिक अजहर खान ने बताया कि जब वह कहीं पर चाय पीने जाते थे तो देखते थे लोग एक-एक कप चाय को लेकर घंटों बैठे रहते थे और अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा कर रहे होते थे. ,यहीं से उन्होंने चाय पे चर्चा नाम से रेस्टोरेंट खोलने का मन बनाया और फरवरी में इसका उद्घाटन कर दिया. वह कहते हैं कि 10 रुपए की चाय इसलिए देते हैं कि हर कोई यहां पर आकर इसे पी सके.
लुभा रहे हैं सेल्फी प्वाइंटचाय पे चर्चा रेस्टोरेंट को बेहद खूबसूरत डिजाइन दी गई है. इसका लुक इतनाआकर्षण भरा है कि यहां पर आने वाले सेल्फी लिए बगैर नहीं जाते हैं. अजहर खान बताते हैं कि उन्होंने अपने रेस्टोरेंट में तमाम सेल्फी प्वाइंट इसलिए बनवाए हैं क्योंकि आजकल युवा हो या फिर कपल या फिर बड़े बुजुर्ग सबको ऐसे रेस्टोरेंट पसंद हैं, जहां पर फोटो ली जा सके और साथ में वीडियो भी बन सके. इसी को ध्यान में रखकर इस रेस्टोरेंट को खूबसूरती से सजाया गया है.
सुकून मिलता है यहांयहां पर चाय पी रहे ग्राहक फैजल और सद्दाम हुसैन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पर सिर्फ 10 रुपए खर्च करके घंटे बैठकर दोस्तों के साथ सुख-दुख साझा कर सकते हैं. एक अलग-सा ही सुकून मिलता है यहां पर. यहां की चाय भी बेहद स्वादिष्ट होती है.
ऐसे जाएं यहांअगर आप चाय पे चर्चा रेस्टोरेंट में जाकर चाय पीना चाहते हैं तो आलमबाग चौराहे से पहले ही बाएं हाथ पर मुख्य बाजार में सुजानपुर मार्केट है. यहां पर सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक आप चाय का आनंद ले सकते हैं.
.Tags: Food, Food 18, Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : August 02, 2023, 23:29 IST
Source link