अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: आईपीएल मैच देखने के शौकीन और क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है. आपको बता दें कि आईपीएल मैच की बुकिंग का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. मंगलवार यानि आज से टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है. खास बात यह है कि इस बार टिकटों की कीमत कम रखी गई है. आपको बता दें कि आईपीएल के शुरुआती 17 दिन के शेड्यूल के अनुसार इस बार लखनऊ में सिर्फ दो ही मैच होंगे, जिसमें पहला मैच 30 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच में होगा. वहीं दूसरा मैच 7 अप्रैल को होगा जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा.
लखनऊ सुपर जाइंट्स की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने का दर्शकों का इंतजार बुधवार 20 मार्च को खत्म हो रहा है. फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को एक्शन में देखकर न केवल रोमांच का अनुभव कर सकेंगे, बल्कि उन्हें चियर्स भी कर सकेंगे. जी हां, एलएसजी प्रबंधन ने इकाना स्टेडियम में प्रशंसकों के देखने के लिए ओपन प्रैक्टिस मैच की घोषणा की है. इसके लिए प्रशंसकों को www.lucknowsupergiants.in पर निशुल्क पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. बुधवार 20 मार्च को शाम 6:00 बजे यह अभ्यास मैच शुरू होगा.
20 मार्च को आएंगे केएल राहुलएलएसजी प्रबंधन ने बताया कि ओपन प्रैक्टिस मैच पंजीकरण के बाद दर्शक गेट नंबर चार के माध्यम से स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे और उनके बैठने के लिए स्टेडियम के पूर्वी हिस्से में स्टैंड खोला जाएगा. एलएसजी के प्रशंसक टीम के कप्तान केएल राहुल का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ अभ्यास शिविर में टीम का नेतृत्व करेंगे.
जानें टिकटों की कीमतटीम के घरेलू मैचों के टिकट अब बुक माय शो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. 30 मार्च को एलएसजी अपना पहला घरेलू मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ और 7 अप्रैल को दूसरा घरेलू मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. दोनों ही मैच सप्ताह के अंत में होंगे. आईपीएल के टिकटों की कीमत 399 रुपए से शुरू है.
.Tags: Book ipl tickets, Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : March 19, 2024, 22:03 IST
Source link