Uttar Pradesh

लखनऊ में भारत-इंग्लैंड का मुकाबला देखने पहुंचेंगे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, यहां देखें उनका पूरा शेड्यूल



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊः देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले के साक्षी बनेंगे. रामनाथ कोविंद रविवार को दिल्ली से सुबह 10:00 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और यहां से सीधा राज भवन जाएंगे. राजभवन में रुकने के बाद करीब 1:50 बजे इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां पर वह इस मैच को देखेंगे. इसके बाद यहां से दोबारा राजभवन के लिए रवाना होंगे.

पूर्व राष्ट्रपति के कार्यक्रम के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को राजभवन से ही होकर सुबह 10:00 बजे वापस अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वह सीधा दिल्ली के लिए रवाना होंगे. पूर्व राष्ट्रपति को लखनऊ दौरे के चलते यातायात व्यवस्था से लेकर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर दिया गया है. पूर्व राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए एक इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास भी सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है.

खिलाड़ियों से मिलेंगे पूर्व राष्ट्रपतिसूत्रों की माने तो देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मैच शुरू होने से पहले खिलाड़ियों से मिलेंगे क्योंकि मैच दो बजे शुरू होगा और पूर्व राष्ट्रपति 1:50 पर एक स्टेडियम पहुंच जाएंगे. उनके तय कार्यक्रम के अनुसार ऐसे में यह बताया जा रहा है कि वह खिलाड़ियों से मिलेंगे भी और उनको मैच जीतने की शुभकामनाएं भी देंगे.

खास लॉन में बैठेंगे पूर्व राष्ट्रपतिइकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पूर्व राष्ट्रपति को खास लॉन में बैठाया जाएगा. वहां से वह पूरे मैच को देखेंगे और इसका लुत्फ उठाएंगे. पूर्व राष्ट्रपति के तय कार्यक्रम को देखते हुए कहा जा सकता है कि वह सिर्फ भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले इस दिलचस्प मैच को देखने के लिए ही लखनऊ आ रहे हैं क्योंकि यहां से वह दोबारा राज भवन जाकर अगले दिन दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
.Tags: Cricken news, Cricket world cup, Local18, Local18 World Cup, Lucknow newsFIRST PUBLISHED : October 28, 2023, 21:04 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top