लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम, लखनऊ द्वारा हुसड़िया चौराहे पर एक बड़ा रैन बसेरा बनाया गया है. यह रैन बसेरा लखनऊ के हुसड़िया चौराहे पर फ्लाई ओवर के नीचे बनाया गया है. रैन बसेरे को टेंटनुमा घर की तरह बनाया गया है. इसके चारों तरफ से टेंट और ऊपर टेंट को टाटपट्टी से ढंका गया है. इससे टेंट के ऊपर शीत नहीं पड़ती.फ्लाई ओवर के नीचे होने के कारण इस रैन बसेरे पर एक प्रकार से पक्की छत मौजूद है. इसके अलावा चारों तरफ से टेंट से घिरे होने के कारण इसमें हवा नहीं जा सकती है. इससे इस रैन बसेरे में गर्मी बनी रहती है, जो कि इस कंप-कंपाती सर्दी में गर्मी का अच्छा एहसास कराती है. इसके साथ ही साथ इस रैन बसेरे में यदि हम बेडों की संख्या की बात करें तो इस रैन बसेरे में 20 लोगों के रहने की पूरी व्यवस्था है. यहां पर 20 तख्तों को गद्दे और कंबल के साथ रहने के लिए पूरी तरह से तैयार बनाया गया है. वर्तमान समय में भी यहां 20 लोग पूरे आराम के साथ रह सकते हैं.हुसड़िया पर स्थित इस रैन बसेरे के यदि गद्दे और कंबल की गुणवत्ता देखें तो यह मोटा और ठंड के लिहाज से बेहतर है. इस रैन बसेरे में जमीन पर कालीन भी बिछाई गई है. इसके साथ ही साथ इस रैन बसेरे में पीने के पानी के लिए आर ओ वाटर की भी व्यवस्था है. यह रैन बसेरा लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल के प्रयास से बनाया गया है. सुषमा खर्कवाल की पहचान एक दयालु महिला की है. इस कड़ाके की ठंड में वह जगह- जगह नगर निगम द्वारा रैन बसेरे का निर्माण करवा रही हैं. सुषमा खर्कवाल रात में इन रैन बसेरों का मुआयना भी करती हैं, जिससे लखनऊ में बने रैन बसेरों में किसी ढील की संभावना नहीं रह जाती है.FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 22:21 IST