लखनऊ में 9 सितंबर को यहां लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, मामलों का मौके पर ही होगा निस्तारण

admin

लखनऊ में 9 सितंबर को यहां लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, मामलों का मौके पर ही होगा निस्तारण



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन नौ सितम्बर को लखनऊ में किया जा रहा है. इस लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायालय, पारिवारिक न्यायालय, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरणों, वाणिज्यिक न्यायालयों और समस्त तहसीलों में किया जाएगा.

इसमें बैंक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, बैंक और अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बन्धित प्रकरण, ऐसे प्रकरण जिनमें पक्षकार पारस्परिक सद्भावना से आपसी सुलह समझौते से निपटाना चाहें, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद, दाम्पत्य सम्बन्धी वाद, प्री लिटिगेशन स्तर के वाद, चेक बाउंस के मामले, जनोपयोगी सेवाओं से सम्बन्धित प्रकरण, आरबीट्रेशन सम्बन्धी वादों का निस्तारण किया जाएगा. इस तरह के मामलों को मौके पर ही सुलझाया जाएगा.

गाड़ी करेगी जागरूकमंगलवार को इस लोक अदालत के बारे में जागरूक करने के लिए और इसमें आकार अपने मामलों को ज्यादा से ज्यादा निस्तारण करने के लिए जनपद न्यायाधीश लखनऊ अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने पुराना उच्च न्यायालय परिसर कैसरबाग से हरी झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार वाहन को रवाना किया. जनपद न्यायाधीश ने बताया कि यह वाहन विभिन्न तहसीलों और ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर लोक अदालत का प्रचार प्रसार करेगी और आम जनमानस को आपसी सुलह समझौते के लिए प्रेरित करेगी.

लोगों को होगा बड़ा फायदाइस अदालत के लगने से उन लोगों को बड़ा फायदा होगा जिनके मामलों का निस्तारण अभी तक नहीं हो पाया है. वो इसमें जाकर आपसी समझौते से अपने मामले को खत्म करवा सकते हैं और मौके से ही मामले का निस्तारण इसमें करवा सकते हैं, जिससे उन्हें बार-बार अपने मामले के निस्तारण के लिए कोर्ट नहीं जाना पड़ेगा या परेशान नहीं होना पड़ेगा.
.Tags: Local18, Lucknow news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 05, 2023, 22:59 IST



Source link