लखनऊ में 10 जनवरी से होगी अग्निवीर सेना भर्ती रैली, अभ्यर्थी जान लें शेड्यूल

admin

लखनऊ में 10 जनवरी से होगी अग्निवीर सेना भर्ती रैली, अभ्यर्थी जान लें शेड्यूल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए सेना में भर्ती के लिए सुनहरा मौका आ चुका है. देश की सेवा करने के लिए जो युवा सेना में भर्ती होना चाहते हैं, उनके लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ए. एम. सी स्टेडियम में 10 जनवरी यानी कल से अग्निवीर भर्ती का आयोजन शुरू हो रहा है. यह आयोजन लखनऊ के कैंट स्थित ए एम सी ग्राउंड में होगा. इस भर्ती में उत्तर प्रदेश के 13 विभिन्न जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसमें लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, बाराबंकी, उन्नाव, गोंडा, चित्रकूट, महोबा, बांदा, फतेहपुर, कन्नौज, औरैया और हमीरपुर जनपद के अभ्यर्थी शामिल होंगे.

शारीरिक टेस्ट व लिखित परीक्षा से गुजरना होगा

लखनऊ के ए एम सी स्टेडियम में हो रहे इस रैली में अभ्यर्थियों को शारीरिक टेस्ट व लिखित टेस्ट से गुजरना होगा. इस टेस्ट में जो अभ्यर्थी पास होते हैं उन्हें सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा. इस रैली में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने अप्रैल 2024 में CEE यानी कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास किया है, उन्हें प्रवेश पत्र भेजा जा चुका है.

10 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल

आपको बताते चलें कि इस रैली में दस हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे. इन अभ्यर्थियों को ए एम सी स्टेडियम में निश्चित तारीख पर रात 2:00 बजे अपनी रिपोर्टिंग दर्ज करानी होगी. इस रैली में सेना के कई पदों पर भर्ती होने वाली है. इस रैली में अग्निवीर (कार्यालय सहायक), अग्निवीर (जी डी), अग्निवीर (ट्रेड्समैन), अग्निवीर (तकनीकी सहायक) के पद शामिल हैं.
FIRST PUBLISHED : January 9, 2025, 12:28 IST

Source link