लखनऊ की नवाबी विरासत है बरकार…100 साल पुरानी हुक्का की दुकान, मिलते हैं कई तरह के फ्लेवर

admin

लखनऊ की नवाबी विरासत है बरकार...100 साल पुरानी हुक्का की दुकान, मिलते हैं कई तरह के फ्लेवर



ऋषभ चौरसिया/लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ नवाबों का शहर अपनी नवाबी विरासत को आज भी जिंदा रखे हुए है. इस विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है हुक्का, जिसे नवाबी शौक कहा जाता है. पुराने लखनऊ की सकरी गली में स्थित एक हुक्का दुकान ने इस नवाबी शौक को सदियों से जीवंत रखा है.

निसार अहमद की यह दुकान 100 से भी अधिक वर्ष पुरानी है और साथ ही अपने हुक्का कारोबार के लिए प्रसिद्ध भी है. अहमद ने बताया कि हुक्का कारोबार उनका पुश्तैनी है, जिसे पहले उनके दादा, पिता और अब वे खुद इसे चला रहे हैं. उनकी उम्मीद है कि उनकी आने वाली पीढ़ी भी इस कारोबार को आगे बढ़ाएगी.

शौक के साथ हेल्थ के लिए भी पीते थे हुक्काअहमद ने बताया कि पुराने जमाने में हुक्का का इस्तेमाल खाना-खाने के बाद किया जाता था, ताकि पेट सही रहे. उनकी दुकान में हुक्का के विभिन्न फ्लेवर हैं, जिनमें आम, केला और अन्य, कई फ्लेवर उपलब्ध है. उनके पास हर तरह की डिजाइन का हुक्का मिलेगा, लेकिन वर्तमान में यहां सन्नाटा छाया हुआ है और लोग अब इसे कम खरीद रहे हैं.

लखनऊ की नवाबी विरासतइस नवाबी शौक की दुकान का सामना आर्थिक संकट से हो रहा है. लेकिन अहमद की आशा अटूट है. उनका मानना है कि लखनऊ की नवाबी विरासत का यह हिस्सा कभी नहीं मरेगा, बल्कि यह नई पीढ़ी के साथ नया रूप धारण करेगा. उनकी दुकान नवाबी शौक के इस अद्वितीय अध्याय को जीवंत रखने का प्रयास करती रहेगी. जब तक कि लखनऊ का नवाबी इतिहास जीवित रहेगा.

यहां है दुकानयह 100 साल पुरानी हुक्का की दुकान चौक पर स्थित है, आप चारबाग रेलवे स्टेशन से ऑटो कैब द्वारा आसानी से पहुंच सकते हैं.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 23:27 IST



Source link