लखनऊ के साथ इन 6 शहरों में अब महंगी हो जाएंगी जमीनें और फ्लैट, आवास विकास ने की तैयारी

admin

लखनऊ के साथ इन 6 शहरों में अब महंगी हो जाएंगी जमीनें और फ्लैट, आवास विकास ने की तैयारी



लखनऊ. अगर आप निकट भविष्य में उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों में आवास विकास परिषद की प्रॉपर्टी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद (UP Avas Vikas Parisad) तीन साल बाद राजधानी लखनऊ के साथ ही अन्य 6 बड़े शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतों (UP Property rates) में वृद्धि करने जा रही है. परिषद गाजियाबाद, कानपुर, मेरठ, आगरा, प्रयागराज और वाराणसी में भी जमीन की कीमत बढ़ाने जा रही है. प्रॉपर्टी की कीमतें बढ़ाने का प्रस्ताव तीन साल पहले पास हो गया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते परिषद को अपना फैसला स्थगित करना पड़ा था. अब आवास विकास परिषद ने अपनी संपत्तियों की कीमत 20 फीसदी तक बढ़ाने की तैयारी कर ली है.
खबर है कि यूपी आवास विकास परिषद ने अपनी संपत्तियों की कीमत में तकरीबन 20 फीसदी बढ़ोतरी करने की तैयारी कर ली है. परिषद के एक अधिकारी के मुताबिक सभी योजनाओं के मैनेजर, सुप्रीटेंडेट इंजीनियर्स से प्रस्ताव मांगे गए हैं. मार्च के आखिरी तक कीमतों तय कर दी जाएंगी. आचार संहिता खत्म होने के बाद होने वाली बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखकर एक अप्रैल से नई दरें लागू कर दी जाएंगी.
ये भी पढ़ें- क्या कहते हैं योगी और अखिलेश यादव के सितारे? जानें कुंडली का योग
लखनऊ की इन तीन योजनाओं पर असरलखनऊ में आवास विकास परिषद की अवध विहार योजना, वृंदावन योजना, आम्रपाली योजना की कीमतें बढ़ाने की तैयारी है. इनमें व्यावसायिक भूखंड, हाउसिंग, आवासीय भूखंड और मकान भी हैं. इनकी कीमतें 20 फीसदी तक बढ़ाने से परिषद को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें- ईवीएम से कैसे गिने जाते हैं वोट? कितना लगता है वक्त? जानें मतगणना की पूरी प्रक्रिया
इस बार बढ़ानी ही होगी कीमतेंयूपी आवास विकास परिषद के वित्त नियंत्रक धर्मेंद्र वर्मा कहते हैं कि परिषद ने तीन वर्षों यानी 2019 से कीमतें नहीं बढ़ाई हैं. इस बार कीमतें बढाई जाएंगी. नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी. संपत्ति प्रबंधकों, अधीक्षण अभियंता प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं. उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद कीमतें तय कर दी जाएंगी.

अभी ये हैं दामवसुंधरा योजना गाजियाबाद सम सेक्टर -65,800वसुंधरा योजना गाजियाबाद विषम सेक्टर-59,400सिद्धार्थ विहार योजना गाजियाबाद हिंडन -43,800वृंदावन योजना संख्या एक- 30,000वंदावन योजना संख्या दो-30,000राजाजीपुरम योजना -30,000वृंदावन योजना संख्या तीन – 29,000अवध विहार योजना -28,000वृंदावन योजना संख्या 2 भाग एक – 27,500वृंदावन योजना संख्या चार -26,000चार मंजिला भवनों की जमीन -21,500गोकुल ग्राम योजना बीबी खेड़ा – 15,000

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Flat in a society, Property value, UP news



Source link