लखनऊ के नवाब और चेन्नई के शेरों के बीच महामुकाबला, किसका पलड़ा भारी? ये रिकॉर्ड्स हैं सबूत| Hindi News

admin

लखनऊ के नवाब और चेन्नई के शेरों के बीच महामुकाबला, किसका पलड़ा भारी? ये रिकॉर्ड्स हैं सबूत| Hindi News



लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच IPL का मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) लगातार चौथी जीत की तलाश में होगी. लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने अच्छे अंतर से जीत दर्ज करने के बाद टूर्नामेंट में जरूरी निरंतरता हासिल की है. शुरुआत में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की गेंदबाजी सबसे कमजोर कड़ी थी, लेकिन अब आवेश खान, रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
अब चेन्नई को चित करने उतरेगी LSG
जहां एक तरफ लखनऊ सुपर जाएंट्स लगातार तीन मैच जीतकर अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस के चलते आत्मविश्वास से भरी है तो वहीं दूसरी तरफ प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे चल रही चेन्नई सुपर किंग्स को कोई चमत्कार की आस है. अपने 6 मैचों में से 4 मैच जीतकर लखनऊ सुपर जाएंट्स चौथे स्थान पर है तो वहीं 6 में से 5 मैच हार चुकी चेन्नई सुपर किंग्स सबसे अंतिम 10वें पायदान पर है.
किसका पलड़ा भारी?
आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अभी तक कुल 5 मैच खेले गए हैं. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने जबरदस्त बढ़त बनाते हुए 3 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 1 मैच ही जीती है. दोनों टीमों के बीच 1 मैच बारिश की वजह से बेनतीजा रहा है.
आग उगल रहा सिक्सर किंग निकोलस पूरन का बल्ला
लखनऊ सुपर जाएंट्स के फैंस को सबसे ज्यादा निकोलस पूरन की बैटिंग का इंतजार रहता है, क्योंकि जिस तरह से उनका बल्ला IPL 2025 में आग उगल रहा है आज भी उनसे कुछ वैसी ही विस्फोटक बल्लेबाजी की उम्मीद है. निकोलस पूरन अभी तक इस सीजन के 6 मैचों में सबसे ज्यादा 349 रन बनाकर ऑरेंज कैप होल्डर हैं. निकोलस पूरन के अलावा मिचेल मार्श और एडेन मार्करम भी जबरदस्त फार्म में हैं, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत अभी तक अपना जौहर नहीं दिखा पाए हैं. ऋषभ पंत का बल्ला पूरी तरह से खामोश है और उनका फॉर्म में आना टीम के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है.
महेंद्र सिंह धोनी के फैंस से गुलजार होगा स्टेडियम
आमतौर पर ऐसा देखा गया है कि जब भी लखनऊ और चेन्नई का मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होता है तब LSG से ज्यादा धोनी के फैंस पीली जर्सी पहनकर मैदान में पहुंचते हैं और एक पीला समंदर बन जाता है. आज भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है. पिछले सीजन में लखनऊ में धोनी के छक्कों ने दर्शकों का रोमांच बढ़ा दिया था. अगर आज भी धोनी बैटिंग करने आते हैं तो पूरा मैदान तालियों से गूंज उठेगा. हालांकि चेन्नई की टीम अपने खराब दौर से गुजर रही है. ऐसे में अभी तक उनके सबसे सफल बल्लेबाज न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र और सबसे सफल गेंदबाज अफगानिस्तान के नूर अहमद रहे हैं. इन दोनों के कंधों पर अहम जिम्मेदारी होगी.
आज फिर बन सकता है बड़ा स्कोर
पिछले कई सीजन के मुकाबले इस सीजन में इकाना स्टेडियम की पिच पर काफी रन बरस रहे हैं. आमतौर पर इस स्टेडियम के बारे में यह कहा जाता रहा है कि यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने जैसी है, क्योंकि यहां ज्यादा रन नहीं बनते. लेकिन इस सीजन में बड़े स्कोर देखने को मिल रहे हैं. जहां एक तरफ LSG के धाकड़ बल्लेबाज हैं तो वहीं दूसरी तरफ CSK के पास अनुभवी गेंदबाज हैं. ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.



Source link