हाइलाइट्सलखनऊ लुलु मॉल में नमाज पढ़ने को लेकर पुलिस ने दो और लोगों को पकड़ा. 12 जुलाई को लुलु मॉल में बिना इजाजत कुछ लोगों ने नमाज अदा की थी.लखनऊ. लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के मामले में ताजा जानकारी सामने आई है. लुलु मॉल परिसर में कथित तौर पर अनधिकृत रूप से नमाज पढ़ने के आरोप में पुलिस ने रविवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें चौपटिया लखनऊ के मोहम्मद इरफान और मोहम्मद सऊद को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुसार, दोनों गिरफ्तार आरोपी जरदोज़ी कारीगर हैं. बता दें कि 12 जुलाई को लुलु मॉल में बिना इजाजत कुछ लोगों ने नमाज अदा की थी. 13 जुलाई को नमाज का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से काफी विवाद गहरा गया था.
अपर पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ‘‘लखनऊ के सआदतगंज इलाके के रहने वाले इरफान अहमद और सऊद को गिरफ्तार किया गया है. मामले के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. गिरफ्तार लोगों में से कोई भी लुलु मॉल का कर्मचारी नहीं है.’बाद अब तक गिरफ्तार कुल आरोपियों की संख्या सात हो गई है.
सात आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारीइस विवादित मामले में यूपी पुलिस ने लुलु मॉल परिसर में नमाज पढ़ने वाले चार युवकों को हाल ही गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मोहम्मद रेहान, आतिफ खान, मोहम्मद लोकमान और मोहम्मद नोमान को गिरफ्तार किया था. ये सभी आरोपी लखनऊ के ही रहने वाले हैं. इन चारों की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ पुलिस ने सआदतगंज के रहने वाले पांचवे आरोपी मोहम्मद आदिल को भी गिरफ्तार किया था. इनके बाद अब इस मामले में दो और लोगों को गिरफ्तार किया है यानी कुल मिलाकर पुलिस अब तक सात आरोपियों को इस मामले में पकड़ चुकी है. गौरतलब है कि 10 जुलाई को सीएम योगी ने इस मॉल का उद्घाटन किया था, तब से ही यह मॉल चर्चा का विषय बन गया था. इसे देश का अब तक सबसे बड़ा मॉल बताया जा रहा है. शुरू होने के दो दिन बाद ही यहां नमाज पढ़ने का मामला सामने आ गया था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Lucknow news, Lucknow Police, Namaz, UP newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 18:12 IST
Source link