लखनऊ. अगर आप नई बाइक या स्कूटी खरीदने का प्लान किए हुए हों और बजट न होने की वजह से यह प्लान टल रहा हो. मजबूरी में अपनी वही खटारा बाइक चलानी पड़ रही हो, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है क्योंकि लखनऊ के निशातगंज में करामत बाजार है, यहां लाखों की कीमत वाली बाइक सेकंड हैंड में आपको बेहद सस्ते दामों पर मिल जाएगी. खास बात यह है कि इन बाइक और स्कूटी की सही देखरेख की जाती है, जिस वजह से आपको देखने में यह बिल्कुल नई लगेगी. यह कितनी ठीक है अगर आप इसकी जांच करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं. यहां पर सेकंड हैंड बाइक और स्कूटी खरीदने वाले ग्राहक को एक साल की वारंटी भी दी जाती है. इस दौरान कुछ भी गड़बड़ होता है तो आप ही यहां की दुकान पर आकर दोबारा उसे दिखा सकते हैं.अगर आपको इस मार्केट में जाकर बाइक लेनी है तो आपको अपनी फोटो और आधार कार्ड की फोटो कॉपी की जरूरत पड़ेगी. करीब 15 दिन के अंदर आरटीओ कार्यालय से आप के नाम पर बाइक और स्कूटी का नंबर ट्रांसफर हो जाएगा. निशातगंज के इस करामत मार्केट में बुलेट, स्कूटी, R15, KTM ड्यूक, स्पोर्ट्स बाइक, पल्सर होंडा समेत सभी सेकंड हैंड बाइक मिलती हैं. सभी बाइक और स्कूटी के सभी प्रकार के पुराने और नए मॉडल इस बाजार में आपको मिल जाएंगे. 3 लाख रुपए वाली R15 बाइक यहां पर 30,000 रुपये में मिल रही है. एक्टिवा स्कूटी 25000 रुपये में, बुलेट 40,000 रुपये में मिल रही है.
एक दुकान के मालिक अंकित यादव ने बताया कि यहां पर जो लोग अपनी बाइक बेचना चाहते हैं, वे अपनी बाइक यहां देकर चले जाते हैं. जब कोई ग्राहक आता है उसे खरीद लेता है, तो अपना कमीशन काटने के बाद बाकी पैसे उस ग्राहक को दे दिए जाते हैं, जिसकी वह बाइक होती है. उन्होंने बताया कि कई बार जब शोरूम पर बाइक नहीं बिक रही होती है, तो बड़े-बड़े शोरूम के मालिक भी यहां पर बाइक पहुंचा देते हैं. साल भर में 10 से 20 बाइक यहां से बिक जाती हैं. ग्राहकों को इस बाजार पर भरोसा है.
करामत मार्केट के इस बाजार में पहुंचने के लिए आपको निशातगंज चौराहे से बाईं ओर जाते ही यह पूरा बाजार आपको नजर आ जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 21:07 IST
Source link