IPL 2022: LSG vs GT मैच का लाइव स्कोर और लाइव कमेंट्री देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) के चौथे मैच में आज गुजरात टाइटंस का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है. इस लीग में ये दोनों ही टीमें नई हैं और ये इनका पहला ही मुकाबला है. आज के मैच को जीतकर दोनों ही टीमें एक अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी. आज के मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
दोनों ही टीमें हैं नई
बता दें कि ये दोनों ही टीमें एकदम नई हैं और पहली बार आईपीएल में उतर रही हैं. दोनों टीमों के पास बेहतरीन कप्तान और खिलाड़ी हैं. जहां लखनऊ की कमान केएल राहुल के पास है, वहीं गुजरात की ओर से पहली बार हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं. बता दें कि हार्दिक को राहुल का सबसे करीबी दोस्त भी माना जाता है. पिछले साल तक हार्दिक मुंबई इंडियंस जबकि केएल राहुल पंजाब किंग्स की कप्तानी करते थे.
बेहतरीन खिलाड़ियों की भरमार
इस मैच में गुजरात की ओर से राशिद खान, शुभमन गिल और लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा जैसे कई रोमांचक खिलाड़ी देखने को मिलेंगे. पांड्या भाई भी आईपीएल इतिहास में पहली बार एक-दूसरे के खिलाफ होंगे. वहीं केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे दो कप्तान टीम को और भी ज्यादा शानदार बना देते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण आरोन, मोहम्मद शमी
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान