लखनऊ के इस मेले में मिल रहा सस्ता सामान! देशभर के दुकानदार दे रहे खास ऑफर

admin

लखनऊ के इस मेले में मिल रहा सस्ता सामान! देशभर के दुकानदार दे रहे खास ऑफर



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. राजस्थान के पापड़, जयपुर की घड़ियां और बैग, हरियाणा की जींस, झूले, चेन्नई की साड़ियां, जम्मू कश्मीर का खाना… इन सबके लिए आपको इन राज्यों में जाने की जरूरत नहीं. क्योंकि लखनऊ में ही ये सब कुछ एक ही छत के नीचे मिल रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह हकीकत है कि लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन वरदान खंड के सीएमएस स्कूल के प्ले ग्राउंड में डिज्नी लैंड नाम से एक मेला शुरू हुआ है, जो 15 जून तक चलेगा.यह मेला रोजाना शाम 6 बजे से शुरू होता है और रात के 11 बजे तक चलता है. इसमें जयपुर, चेन्नई, बंगाल और राजस्थान के साथ ही मेरठ तक से कारीगर आए हैं. उन्होंने अपने सामान की प्रदर्शनी लगाई है. इन कारीगरों ने नवाबों के शहर लखनऊ के लोगों को खास ऑफर दिया है. यही वजह है कि यहां पर खरीदारी करना बेहद सस्ता है. यही नहीं यहां पर इंडिया गेट बनाया गया है, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र है. इसके अलावा, इसमें कई तरह के बड़े और बच्चों दोनों के लिए झूले भी हैं.50 रुपये में करें ऊंट की सवारीजयपुर से आए हुए मोहम्मद रिजवान ने बताया कि उनके पास दो ऊंट हैं. इस पर सवारी करने का रेट 50 रुपये है. दोनों ऊंट का नाम फौजी और कालू है. लोगों को ऊंट की सवारी बहुत पसंद आ रही है.खादी के इतने सस्ते कपड़े!यूं तो खादी के कपड़े बेहद महंगे मिलते हैं, लेकिन मेरठ से आए हुए आकाश त्यागी ने बताया कि उन्होंने यहां पर खादी के कुर्ते और जैकेट की सेल लगाई है. खादी के शर्ट भी उनके पास हैं, जिसकी कीमत 400 से लेकर 600 रुपये के बीच है. हरियाणा से आए राजकुमार ने बताया कि सिर्फ 250 में लोगों को यहां पर जींस और और ट्राउजर खरीदने का अवसर है.हाथों की बनी खूबसूरत घड़ियांजयपुर से आई हुई नीरा अग्रवाल के पास आकर्षित करने वाला सामान है. इनके पास हाथों की बनी हुई घड़ियां, जिस पर कुंदन लगा है. इनकी कीमत 400 से लेकर 500 रुपये तक है. जबकि जयपुर की बेहद खूबसूरत स्टाइलिश डायरी है, जो 150 से लेकर 180 रुपये में मिल रही है. घर को सजाने के सामान हैं, जो कि 500 रुपये तक के हैं..FIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 18:27 IST



Source link