अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. अगर आप कम बजट में शादी का कार्ड छपवाना चाहते हैं तो लखनऊ के अमीनाबाद में शादी के कार्ड वाली गली चले आइए. क्योंकि इस होलसेल के बाजार में आपको दो रुपये से लेकर के 100 रुपये तक के शादी के कार्ड मिल जाएंगे. इस होलसेल बाजार में कोविड-19 के बाद से ही दो रुपये के शादी के कार्ड की मांग ज्यादा बढ़ गई है. ये कार्ड देखने में भी खूबसूरत होते हैं. हालांकि इनके अंदर जानकारी लिखने के लिए अलग से एक से दो रुपये लिए जाते हैं. लोग दो रुपये के शादी के कार्ड के साथ ही पांच और दस रुपये के शादी के कार्ड भी खरीद रहे हैं.इस गली में दुल्हन शादी कार्ड के मालिक अबू कासिम ने बताया कि यह बाजार लखनऊ का सबसे पुराना शादी के कार्ड का बाजार है. यहां पर लोगों की बजट के अनुसार सभी प्रकार के शादी के कार्ड रखे जाते हैं. कोविड-19 के बाद सस्ते कार्ड की मांग बढ़ गई थी लेकिन अब एक बार फिर से लोग लकड़ी के शादी के कार्ड और शीशे की शादी के कार्ड भी काफी पसंद कर रहे हैं और यह भी ट्रेंडिंग में है.शीशे का शादी का कार्ड सबसे महंगाइस पूरे बाजार में शीशे का शादी का कार्ड सबसे महंगा है, जिसकी कीमत 70 रुपये से शुरू होकर 75 रुपये तक गई है. ये शादी का कार्ड अलग-अलग रंगों का होता है. देखने में बेहद खूबसूरत होता है. इसके अलावा लकड़ी की शादी के कार्ड भी लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इनकी कीमत भी 18 रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा अपनी फोटो के साथ भी शादी का कार्ड छपवा सकते हैं और यह भी इन दिनों ट्रेंडिंग में है.ग्राहक बोले इससे अच्छा बाजार कहीं नहींशादी का कार्ड खरीदने आए आयुष ने बताया कि अमीनाबाद का सबसे सस्ता बाजार यही है. लखनऊ वासी अपनी शादी के कार्ड यहीं से छपवाते हैं, क्योंकि यहां पर उन्हें शादी के कार्ड की कई वैरायटी मिल जाती हैं और उनके बजट के अंदर भी शादी का कार्ड आ जाता है.ऐसे पहुंचे यहांअगर आपको भी अपनी शादी का कार्ड छपवाना है तो सबसे पहले आप लखनऊ के अमीनाबाद बाजार पहुंचें. यहां से आपको शादी के कार्ड वाली गली आना होगा. अगर आप कैसरबाग की ओर से जा रहे हैं तो कैसरबाग चौराहा से आपको अमीनाबाद की ओर आ रही सड़क पर बढ़ना होगा. एक किलोमीटर की दूरी पर ही यह पूरी गली आपको मिल जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 17:31 IST
Source link