हाइलाइट्सआग बुझाने की कोशिशें जारीहोटल के दूसरे और तीसरे फ्लोर पर लगी आग हर फ्लोर पर लगभग 30 कमरेलखनऊ. राजधानी लखनऊ (Lucknow) के होटल लेवाना में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई. कई लोगों के होटल के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. होटल में आग से इलाके में हड़कंप मच गया. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचक कर आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटी हैं. यह होटल शहर के वीआईपी इलाके हजरतगंज में स्थित है. होटल से बाहर एक प्रत्यक्षदर्शी ने अंदर अभी भी 20 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है. फायर ब्रिगेड की 15-20 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के काम में लगी हुई हैं. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी.
बताया जा रहा है कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. दमकल की टीमें आग पर काबू पाने की कोशिशों में लगी हैं. आग लगने के कार कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत की खबर नहीं है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: लखनऊ के हजरतगंज में एक होटल में आग लग गई। होटल के कमरों से लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/Q9HziNm3xI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2022
शुरुआती तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताई जा रही है. मामले में आगे की जांच जारी है.
India vs Pak मैच के बाद BHU में बवाल, दो छात्रगुटों में जमकर मारपीट और पथराव
बताया जा रहा है कि होटल के स्टाफ ने तुरंत दमकल विभाग को इस बारे में जानकारी दी. आगजनी में किसी तरह के जानी नुकसान होने की सूचना नहीं है. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. जांच की जा रही है कि आखिर किन कारणों से आग इतनी भड़क गई. जांच के बाद ही मामले की तस्वीर साफ हो पाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Fire brigade, Hotel, Lucknow news, Lucknow Police, UP newsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 08:53 IST
Source link