अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : लखनऊ के सरकारी अस्पतालों में की एमबीबीएस डॉक्टर की कमी अब निजी सेक्टर से पूरी की जाएगी. यहां निजी सेक्टर में काम कर रहे एमबीबीएस डॉक्टर को कॉन्ट्रैक्ट पर तैनात किया जाएगा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों के तहत संविदा के आधार पर एमबीबीएस चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए 17 जनवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन होगा.यह मौका उन चिकित्सकों के लिए ज्यादा अच्छा है जो अपनी प्राइवेट क्लीनिक चलाते हैं. वे आसानी से संविदा पर कुछ घंटे सरकारी अस्पतालों में सेवा देकर अपनी क्लिनिक भी संभाल सकते हैं.
लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि साल की पहली जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई है. इसमें चर्चा हुई है कि संविदा के आधार पर एमबीबीएस चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए 17 जनवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन होगा. इसमें शामिल होने के लिए चिकित्सकों को 17 जनवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पहुंचना होगा.
कई पदों की है मांगएमबीबीएस चिकित्सकों के लिए निकाली गई संविदा भर्ती में विभिन्न प्रकार के पदों की मांग है. संविदा पर काम करने वाले चिकित्सकों का वेतन संविदा भर्ती के अनुसार ही दिया जाएगा. ऐसे में जो एमबीबीएस डॉक्टर सरकारी अस्पतालों के साथ ही एनएचएम के विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में अपना योगदान देना चाहते हैं तो वे 17 जनवरी को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं.
.Tags: Local18, Lucknow news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 21:55 IST
Source link