लखनऊ का ये पार्क सन बाथ की सबसे अच्छी जगह, घर से भाग आते हैं लोग

admin

लालू- नीतीश को पटखनी देने का प्रशांत किशोर का फॉर्मूला, चित हो जाएंगे क्षत्रप

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:January 24, 2025, 23:09 ISTJhandi Park Lucknow : कुछ लोग यहां घर से खाना बनाकर भी ले आते हैं और यहीं बैठकर परिवार के साथ खाते हैं. इस पार्क के नीचे अंडर ग्राउंड पार्किंग है. इसी पार्किंग के ऊपर ये अनोखा पार्क बनाया गया है. X

झंडी पार्क, लखनऊ हाइलाइट्सपरिवार संग समय बिताने की पसंदीदा जगह.पार्क में बच्चों के लिए झूले और हरा-भरा माहौल है.पार्क के नीचे अंडरग्राउंड पार्किंग की सुविधा.लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ का झंडी पार्क अक्सर चर्चा में रहता है. इन दिनों ये धूप सेंकने वालों की पसंदीदा जगह बना हुआ है. ये पार्क राजधानी लखनऊ के दिल कहे जाने वाले इलाके हजरतगंज के नगर निगम मुख्य कार्यालय के सामने है. ठंडी के दिनों में इस पार्क में खूब भीड़ होती है क्योंकि यहां सूरज की रोशनी सीधी आती है. यही कारण है कि लोग यहां ठंड के दिनों मे धूप सेंकने के लिए दिन में चले आते हैं. कुछ लोग घर से खाना बनाकर भी ले आते हैं और यहीं बैठकर परिवार के साथ खाते हैं.

परीक्षा की तैयारी

यहां पर बच्चों के खेलने के लिए खूब सारे झूले लगे हुए हैं, जिन पर बच्चे बैठकर आराम से झूला झूलते हैं और इंजॉय करते हैं. यहां आस-पास रह रहे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राएं किताब काॅफी लेकर आते हैं और अपनी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. ऐसे ही एक प्रतियोगी छात्र तरुण शर्मा बताते हैं कि वे रोज एक निश्चित टाइम पर यहां आ जाते हैं और दिन भर यहीं बैठकर अपनी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं.

तरुण के साथ उनके दोस्त शाश्वत सिंह यहां आते हैं. शाश्वत सिंह और तरुण एक साथ एक ही कमरे में रहते हैं और नीट की तैयारी करते हैं. दोनों बताते हैं कि यहां आकर वे बिल्कुल एकाग्रचित होकर अपनी तैयारी कर पाते हैं. झंडी पार्क में खूब सारे पेड़ पौधे लगे होने के कारण ये पार्क हमेशा हरा भरा रहता है और यहां का माहौल बिल्कुल खुशनुमा रहता है. यहां आए फैमिली वाले लोग बताते हैं कि इस पार्क में आने से उनका एक साथ दो काम हो जाता है. एक तो वह धूप में आराम कर लेते हैं और दूसरा उनके बच्चे यहां लगे झूलों पर खूब इंजॉय करते हैं. झंडी पार्क के नीचे अंडर ग्राउंड यानी भूमि के अंदर बहुत बड़ी पार्किंग मौजूद है. इसी पार्किंग के ऊपर ये पार्क बनाया गया है.
Location :Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :January 24, 2025, 23:09 ISThomeuttar-pradeshलखनऊ का ये पार्क सन बाथ की सबसे अच्छी जगह, घर से भाग आते हैं लोग

Source link