अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. अमीनाबाद के झंडे वाले पार्क के पास बरसों से लग रहे ऐतिहासिक किताब बाजार को अब हटाया जाएगा. अब वहां पर जाने वालों को पढ़ने के लिए किताबें नहीं मिलेंगी. दरअसल, यह बाजार छात्र-छात्राओं के बीच हमेशा से ही बेहद मशहूर रहा है. प्रतियोगी परीक्षाओं से लेकर यहां पर लखनऊ विश्वविद्यालय और हर कॉलेज की किताबें मिलती हैं.
इस बाजार की खासियत यह है कि यहां पर पुरानी किताबों को बेचकर नई किताबें भी खरीदी जा सकती हैं. इसी वजह से लखनऊ शहर का यह बाजार 33 सालों से लोगों के बीच मशहूर है. खास तौर पर छात्र-छात्राओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह बाजार हमेशा से ही एक बड़ी भूमिका निभाता आ रहा था, लेकिन अब यह किताब बाजार यहां से हटा दिया जाएगा. डीएम सूर्य पाल गंगवार ने यह निर्देश बुधवार को दिया है.
डीएम ने दिया निर्देशजिलाधिकारी ने बुधवार को बैठक कर वहां मौजूद सभी अधिकारियों और व्यापारियों से कहा कि अमीनाबाद में झंडे वाले पार्क के सामने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर पुरानी किताबों की अस्थाई दुकानें लगाई जा रही हैं, जबकि इन दुकानदारों को सुपर मार्केट लालबाग में पक्की दुकानें दे दी गई हैं. डीएम द्वारा निर्देशित किया गया कि भौतिक निरीक्षण करते हुए जिन पटरी दुकानदारों को सरकारी दुकान एलाट है, उन्हें उसी दुकान में स्थानांतरित कराए जाने का प्रयास किया जाए.
कम होगा सड़क जामडीएम सूर्य पाल गंगवार ने इस बैठक में एक और बड़ा निर्देश बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिया है, जिससे लखनऊ के लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है. दरअसल, बता दें हुसैनगंज से डीएवी कॉलेज तक बने पुल के नीचे सर्विस लेन न होने से पुल के नीचे अवैध रूप से वाहनों को खड़ा करके अतिक्रमण कर लिया गया है, जिस वजह से इस पूरी सड़क पर घंटों लोग जाम से जूझते हैं. यही वजह है कि जिलाधिकारी ने इस अतिक्रमण को हटाकर सर्विस लेन को चालू करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं.
.Tags: Local18, Lucknow news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 22:34 IST
Source link