लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, सिवान जा रहे परिवार की कार कंटेनर से टकराई, 4 लोगों की मौत

admin

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, सिवान जा रहे परिवार की कार कंटेनर से टकराई, 4 लोगों की मौत



उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव स्थित हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. जयपुर से बिहार के सिवान जा रही एक सफारी कार सुबह करीब 5:00 बजे हादसे का शिकार हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहे एक कंटेनर के ड्राइवर को नींद आ गई, जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी साइड से आ रही सफारी कार से टकरा गया. यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इससे कार में सवार 6 लोगों में से 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल है. वहीं कार में सवार एक युवक बाल-बाल बच गया, उसे कोई चोटें नहीं है. इस हादसे में मारे गए लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं, जिनमें पति-पत्नी, बेटी और भतीजी शामिल है.
बताया जा रहा है कि राजस्थान में मोटर पार्ट्स का कारोबार करने वाले अखिलेश मिश्रा अपने छोटे भाई की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ जयपुर से बिहार के सिवान स्थित गांव जा रहे थे. तभी आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 279 माइल स्टोन के पास उसकी कार को एक कंटेनर ने टक्कर मार दी.
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि सफारी के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और यूपीडा की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को कार से निकालकर गंभीर हालत में यूपीडा की एम्बुलेंस से लखनऊ के लोकबंधु हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

इस हादसे में मारे गए सभी लोग एक ही परिवार के है. इनकी पहचान अखिलेश मिश्रा (40 साल), बबीता मिश्रा (36 साल) और उनकी बेटी ज्योति (10 साल) तथा अखिलेश मिश्रा की भतीजी प्रियांशी (12 साल) के रूप में हुई है. वहीं इस हादसे में घायल संतोष मिश्रा का अस्पताल में इलाज जारी है. इस हादसे में बाल-बाल बचे उनके साथी रूपम गुप्ता ने इनकी पहचान बताई. हसनगंज के थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेय ने बताया कि सभी शवों का पोस्टमार्टम लखनऊ में कराया गया है.
सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन ने जताया शोकहादसे पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार को ट्वीट किया, ‘जिला उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना से हुई लोगों की मौत पर मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.’
राजभवन से जारी एक बयान में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर पर गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा, ‘ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिवारों को सम्बल प्रदान करें.’ राज्यपाल ने इस दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Road accident, Siwan news, Unnao NewsFIRST PUBLISHED : June 19, 2022, 11:32 IST



Source link