लखीमपुर में जंगल से निकलकर बाघ ने बनाया रिहायशी इलाकों को अपना ठिकाना, किया पालतू कुत्ते का शिकार, अब पूरे गांव में फैली दहशत

admin

राम के लिये भरत की तरह प्रिय थे हनुमान,जानें कैसे बचाये बचाये लक्ष्मण के प्राण

Last Updated:April 11, 2025, 15:39 ISTउत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में इन दिनों बाघ और तेंदुए की दहशत ने ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. खासतौर पर मोहम्मदी रेंज और आसपास के गांवों में बाघ की लगातार चहलकदमी और हमलों के कारण ग्रामीण अपने खे…और पढ़ेंX

वन विभाग द्वारा लगाया गया कैमरा हाइलाइट्सलखीमपुर में बाघ की दहशत से ग्रामीण परेशान.बाघ ने पालतू कुत्ते को बनाया शिकार.वन विभाग बाघ को पकड़ने के प्रयास में जुटा.लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले इन दिनों बाघ और तेंदुए की दहशत ने ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. खासतौर पर मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के इटारौरा गांव और आसपास के गांवों में बाघ की लगातार चहलकदमी और हमलों के कारण ग्रामीण अपने खेतों में नहीं जा पा रहे हैं. वहीं वन विभाग भी बाघ को पकड़ने के प्रयास में लगी हुई है, लेकिन बाघ के लोकेशन बदलने की वजह से उसे पकड़ना चुनौती बना हुआ है.

बाघ ने पालतू कुत्ते को बनाया शिकार

वनविभाग द्वारा गांव के बाहर दो कैमरे भी लगवाए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार बाघ ने पालतू कुत्ते को अपना निवाला बना लिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को सूचना दी थी. बाघ को पता लगाने के साथ ही वन विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लोग सतर्क रहें और बाघ के हमलों से बच सकें.

दहशत में हैं किसान

दुधवा रिजर्व के जगलों से निकल कर अब बाघ व तेंदुआ ने अपना ठिकाना गन्ने के खेतों में बना लिया है. वहीं दूसरी ओर उनकी रिहायशी इलाकों में चहलकदमी देखी जा रही है और घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. इस दहशत के कारण किसान अपने खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं.

इस गांव में भी बाघ की दहशत

महेशपुर रेंज की बिलहरी बीट के सिकंदराबाद के मजरा राजेपुर निवासी नत्थू के खेतों में गन्ना छिल रहे लोगों को भी खेत में बाघ दिखाई दिया था. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी थी. फिलहाल, महेशपुर रेज में लगातार बाघ का आतंक जारी है.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :April 11, 2025, 13:56 ISThomeuttar-pradeshलखीमपुर के रिहायशी इलाके में पहुंचा बाघ, अब दहशत में पूरा गांव

Source link