लखीमपुर में फिर सड़क पर टहलता दिखा बाघ, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

admin

comscore_image

Last Updated:March 01, 2025, 23:57 ISTLakhimpur kheri news in hindi today: दुधवा नेशनल पार्क से निकलकर आबादी की तरफ बाघों के आने का सिलसिला जारी है. X

बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल लखीमपुर खीरी: दुधवा नेशनल पार्क से निकलकर रिहायशी बस्तियों की तरफ बाघों के आने का सिलसिला जारी है. इससे घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है. इस डर के चलते किसान अपने खेतों की तरफ नहीं जा पा रहे हैं. एक बार फिर पलिया क्षेत्र के बसंतापुर कलां और सेमरीपुरवा के आसपास खेतों में बाघ देखा गया है. रास्ते से गुजर रहे कुछ राहगीरों की नजर में भी एक बाघ आ गया.

बाघ को देखते ही कार से गुजर रहे लोगों ने अचानक अपनी कार रोक ली और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कार की लाइट लगने के बाद बाघ एक दीवार पर चढ़ गया. इस बाघ की दहशत खीरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी फैली हुई है. शाम होते ही गांव और शहर के लोग घरों में दुबक जाते हैं. बता दें कि बुधवार को सुबह फुलवरिया गांव में मानव-वन्यजीव के हुए संघर्ष में जहां एक बाघिन की मौत हो गई थी वहीं एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बसंतापुर कलां क्षेत्र में लगातार बाघ की चहलकदमी देखी जा रही है. बाघ के डर से किसान अपने खेतों की ओर नहीं जा पा रहे हैं.

क्षेत्र में बाघ की दहशतपलिया क्षेत्र के चारों तरफ बाघों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है. तराई इलाके में गन्ने का उत्पादन बढ़ने के साथ ही बाघों का जंगल से निकलकर खेतों और गांवों में आने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, उससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए विभाग प्रयासरत है, लेकिन समस्या जटिल है. इसकी रोकथाम के लिए वन कर्मी और बाघ मित्र जंगल से सटे गांवों में ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं.
Location :Lakhimpur,Kheri,Uttar PradeshFirst Published :March 01, 2025, 23:57 ISThomeuttar-pradeshलखीमपुर में फिर सड़क पर टहलता दिखा बाघ, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Source link